धार

अभी अभी: आग लगते ही लॉक हुई कार..फंसा रहा ड्राइवर..चीखते चीखते जिंदा जला, VIDEO

MP NEWS: धार जिले में मनावर-बड़वानी रोड पर सिंघाना गांव के पास हुई घटना, पुलिया से टकराकर कार में लगी आग...।

2 min read
Dec 24, 2024

MP NEWS: मध्यप्रदेश के धार जिले से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक कार में आग लगने के कारण कार का ड्राइवर जिंदा जल गया। घटना जिले के मनावर थाना इलाके के सिंघाना गांव की है जहां पहले कार नहर की पुलिया से टकराई और फिर उसमें आग लग गई। आग लगते ही कार लॉक हो गई और उसमें मौजूद ड्राइवर अंदर ही फंस गया और मदद के लिए चीखते चीखते जिंदा जल गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

देखें वीडियो-


दिलदहला देने वाला हादसा मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे का है जब मनावर-बड़वानी रोड पर एक पुलिया से पहले तो मारुति वैगन आर कार टकराई और फिर कार में आग लग गई। पास के ही खेत में ही काम कर रहे अनिल पंवार ने बताया है कि मेरे सामने कार पहले पुलिया से टकराई और फिर सड़क से उतर गई। मैं भागकर पहुंचा तो देखा कि कार में एक 28-30 साल का लड़का था जो कार चला रहा था और कार में फंसा हुआ था। कार के स्टेयरिंग में आग लग गई थी। मैंने कार का कांच फोड़कर उसे बचाने की कोशिश की लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया।


आग इतनी तेजी से बढ़ी की अनिल भी ड्राइवर को नहीं बचा पाए और कार का ड्राइवर मदद के चीखते चीखते जिंदा जल गया। तुरंत प्रत्यक्षदर्शी अनिल ने सूचना पुलिस को दी लेकिन जब तक पुलिस मौके पर पहुंची कार की आग को बुझाया गया तब तक कार और ड्राइवर पूरी तरह से जल चुके थे। सिंघाना चौंकी प्रभारी प्रकाश सरोदे ने बताया कि, वाहन नंबर MP 09 DB 1076 नीलेश पिता नागुलाल प्रजापत निवासी कोठडा (निसरपुर) के नाम से बताया जा रहा बाकि जानकारी में जुटा रहे हैं।

Updated on:
24 Dec 2024 04:45 pm
Published on:
24 Dec 2024 04:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर