धार

पैर फिसलने से वाटरफॉल में गिरी छात्रा, इंदौर से पिकनिक मनाने आई थी

mp news: जोगी भड़क वाटरफॉल पर पिकनिक मनाने इंदौर से पहुंचा था छात्र-छात्राओं का ग्रुप...।

2 min read
Feb 02, 2025

mp news: मध्यप्रदेश के धार जिले के जोगी भड़क वाटरफॉल में गिरने से एक छात्रा की मौत हो गई। रविवार को इंदौर के स्टूडेंट्स का एक ग्रुप वाटरफॉल पर पिकनिक मनाने के लिए पहुंचा था। छात्रा के गिरने की सूचना मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची और उसे बाहर निकाला तब तक छात्रा की मौत हो चुकी थी। मृत छात्रा का नाम अंशिका बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि इंदौर के देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स पिकनिक मनाने के लिए रविवार को जोगी भड़क वाटरफॉल आए हुए थे। इसी दौरान जब एक छात्रा सीढियां उतर रही थी तभी उसका पैर फिसल गया और वो करीब 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी। छात्रा के गिरते ही बाकी छात्र घबरा गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और खाई में से छात्रा के शव को बमुश्किल बाहर निकाला।


पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि खाई में गिरने से छात्रा के सिर में गंभीर चोटें आई थीं जिसके कारण उसकी मौत हुई है। साथी स्टूडेंट्स के मुताबिक छात्रा का नाम अंशिका शुक्ला था जो कि शहडोल जिले की रहने वाली थी और इंदौर में हॉस्टल में रहती थी।

Published on:
02 Feb 2025 09:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर