
mp news: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में एक बीजेपी पार्षद को उसके ही वार्ड में लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीट डाला। घटना शहर के वार्ड नंबर 45 की है जहां शनिवार की रात भाजपा पार्षद धनराज भूरा भावरकर की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। पार्षद की पिटाई की घटना का किसी ने अपने मोबाइल से वीडियो भी बनाया है जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं पार्षद की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
देखें वीडियो-
शुक्रवार की रात में छिंदवाड़ा के वार्ड नंबर 45 में अवैध निर्माण को लेकर चल रहा विवाद मारपीट में तब्दील हो गया। पार्षद धनराज भूरा भावरकर के मुताबिक वो अपने एक समर्थक के साथ रात में लौट रहे थे तभी वार्ड में ही उन्हें कुछ लोगों ने घेर लिया और विवाद करते हुए मारपीट करने लगे। बताया जा रहा है कि दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे चले और स्थानीय लोगों ने पार्षद को दौड़ा-दौड़ाकर पीट डाला। किसी तरह पार्षद अपनी जान बचाकर समर्थक की बाइक पर बैठकर मौके से भाग निकले और पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आकाश नागवंशी, करण नागवंशी और पिंटू धुर्वे के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर 45 में सरकारी जमीन पर बन रहे आंगनबाड़ी भवन को लेकर भाजपा पार्षद धनराज भूरा भावरकर और स्थानीय लोगों के बीच बीते 3-4 दिनों से विवाद चल रहा है। लोगों का आरोप है कि पार्षद आंगनबाड़ी की आड़ में सरकारी जमीन पर अपना ऑफिस बनाना चाहता है और विरोध करने पर गुंडागर्दी करता है। स्थानीय लोगों ने देहात थाने में पार्षद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए गुंडागर्दी का आरोप भी लगाया है।
Published on:
02 Feb 2025 06:01 pm
बड़ी खबरें
View Allछिंदवाड़ा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
