Hanuman Ji Ki Priy Rashi: हनुमान जी को कलियुग में जाग्रत देवता हैं, मान्यता है कि हनुमानजी धरती पर ही निवास कर रहे हैं और भक्तों की पुकार पर उनकी मनोकामना को पूरी करते हैं। विशेष रूप से 5 राशियों के लोगों पर बजरंग बली की विशेष कृपा होती है, क्योंकि इनकी हनुमानजी पर गहरी आस्था रहती है। लेकिन इन राशियों के लोग ये हनुमानजी उपाय करें तो बजरंगबली एक पुकार पर मन्नत पूरी कर देंगे (Hanumanji ke upay) ।
मेष राशि के स्वामी ग्रह मंगल हैं। मंगल ग्रह साहस और शक्ति का कारक है। मेष राशि के लोगों के लिए हनुमान जी की पूजा करना विशेष फलदायक साबित होता है। इन राशियों के लोग पूरी श्रद्धा के साथ हनुमान जी की पूजा करते हैं। इनका भावुक और निडर स्वभाव हनुमान जी के गुणों से मेल खाता है और इसी वजह से मेष राशि वाले हनुमान जी के सच्चे भक्त होते हैं। इनके लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना लाभकारी होता है।
सिंह राशि के लोग हनुमान जी की श्रद्धा से पूजा करते हैं। सिंह राशि के लोगों के स्वामी ग्रह सूर्य हैं और इस राशि के लोग हनुमान जी की सच्चे मन से पूजा करते हैं। ये हनुमान जी की निष्ठा और उनके चुने हुए मार्ग के प्रति अटूट समर्पण रखते हैं। ये अक्सर धार्मिक गतिविधियों में जुटे रहते हैं।
वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं और इस ग्रह के देवता हनुमान जी हैं। इनमें हनुमान जी की तरह साहस और पराक्रम होता है, ये चुनौतियों पर काबू पाने की क्षमता रखते हैं। इनके घर में अक्सर हनुमान जी की मूर्ति होती है। वृश्चिक राशि के लोग हमेशा हनुमान जी की भक्ति करते हैं और हनुमानजी का इन्हें आशीर्वाद मिलता है।
धनु राशि के लोग हनुमान जी के प्रति सच्ची श्रद्धा रखते हैं। इस ग्रह के स्वामी बृहस्पति ज्ञान और आध्यात्मिकता के कारक हैं। इसलिए धनु राशि के लोगों में आध्यात्मिक विकास और ज्ञान के प्रति झुकाव होता है। धनु राशि के लोग पूरे मन और श्रद्धा से हनुमान जी की पूजा करते हैं और इन्हें हनुमानजी का आशीर्वाद भी प्राप्त होता है। इससे इनके जीवन की कई परेशानियां आसानी से दूर हो जाती हैं।
मकर राशि के लोग अनुशासित और मेहनती होते हैं। ये हनुमान जी के प्रति गहरी श्रद्धा रखते हैं। मकर राशि के स्वामी ग्रह शनि हैं और मकर राशि के लोगों की हनुमान जी में अटूट निष्ठा होती है। इन्हें अपनी भक्ति से ही अपने जीवन की बाधाओं को दूर करने की प्रेरणा मिलती है। इन्हें हनुमान जी की कृपा से जीवन में बड़ी सफलता मिलती है।