Nirjala Ekadashi Upay: ज्येष्ठ शुक्ल एकादशी सभी एकादशियों में श्रेष्ठ है। भीषण गर्मी में यह तीन दिवसीय व्रत निर्जला और निराहार रखा जाता है। इसलिए सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है। इस व्रत में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है, जिससे सभी कष्ट दूर होते हैं, पाप कटते हैं और मोक्ष प्राप्ति होती है। साथ ही कुछ विष्णुजी के आसान उपाय से घर में खुशहाली आती है। आइये जानते हैं भगवान विष्णु को निर्जला एकादशी पर क्या भोग लगाएं(Lord Vishnu Bhog) ।
इस साल निर्जला एकादशी यानी भीमसेनी एकादशी पर कई अद्भुत संयोग बन रहे हैं। इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, शिववास के साथ हस्त नक्षत्र भी रहेगा, जो शुभ फलदायक होता है।