road accident,: ट्रेक्टर-ट्रॉली सवार लोग भरतपुर की तरफ भात कार्यक्रम में बसेड़ी थाने के गांव रामपुर जा रहे थे। जहां रास्ते में हादसा हो गया।
बसेड़ी (धौलपुर). बसेड़ी-बयाना स्टेट हाइवे स्थित गांव कोठरा के पास मंगलवार देर शाम असंतुलित होकर एक ट्रेक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में ट्रॉली सवार दो महिलाओं की दबने से मौत हो गई जबकि करीब 15 जने घायल हो गए। घायलों में दो बच्चे भी शामिल है। बताया जा रहा है कि ट्रेक्टर-ट्रॉली सवार लोग भरतपुर की तरफ भात कार्यक्रम में बसेड़ी थाने के गांव रामपुर जा रहे थे। जहां रास्ते में हादसा हो गया। उधर, गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रैफर किया है।
जानकारी के अनुसार भरतपुर जिले के कोठ थाने के गांव गजनुआ से लोग ट्रेक्टर-ट्रॉली में सवार होकर बसेड़ी थाने के गांव रामपुर में भात देने जा रहे थे। स्टेट हाइवे पर गांव कोठरा के समीप चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रेक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। जिस पर दबे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में महिला सुनीता (40) पत्नी राजेश जाटव व गायत्री (35) पत्नी मलखान की मौत हो गई। जबकि करीब 15 जने घायल हो गए। इसमें सामान्य घायलों को बसेड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।