बाड़ी उपखंड कंचनपुर थाना क्षेत्र के लालोनी गांव निवासी एक 18 वर्षीय युवक को पुरानी रंजिश के चलते रास्ते में घेरकर गोली मारने का मामला सामने आया है। घटना में घायल युवक को कंचनपुर अस्पताल से जिला अस्पताल धौलपुर रैफरर किया है। जहां इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है। परिजनों की सूचना पर कंचनपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुरानी रंजिश को लेकर बताया जा रहा है मामला
- कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव लालोनी की घटना
धौलपुर.बाड़ी उपखंड कंचनपुर थाना क्षेत्र के लालोनी गांव निवासी एक 18 वर्षीय युवक को पुरानी रंजिश के चलते रास्ते में घेरकर गोली मारने का मामला सामने आया है। घटना में घायल युवक को कंचनपुर अस्पताल से जिला अस्पताल धौलपुर रैफरर किया है। जहां इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया है। परिजनों की सूचना पर कंचनपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घटना में घायल 18 वर्षीय दीपू पुत्र परीक्षित गुर्जर निवासी लालोनी के बड़े भाई कृष्णा गुर्जर ने बताया कि उनके परिवार और गांव के कुछ युवा बाबू महाराज के लिए सोरों से गंगाजल की कावड़ लेकर आये थे। कावड़ों को गांव के बाबू महाराज मंदिर पर चढ़ाया गया। इसके बाद दीपू कांवड यात्रा के लिए लाए डीजे को सैंपऊ वापस करने गया था। जहां से वापसी में लौटते समय उसे महुआ खेड़ा गांव के पास बोलेरो में सवार होकर आए केशवए हरवेंद्रए अतर सिंह एवं अन्य ने घेर लिया और गोली मार दी। जो उसके पेट में लगी है। सूचना पर परिजन घायल को लेकर तुरंत कंचनपुर अस्पताल पहुंचेए जहां से चिकित्सको ने गनशॉट का मामला होने के चलते घायल दीपू को जिला अस्पताल धौलपुर रेफर कर दिया। घायल के परिजन कृष्णा गुर्जर ने बताया कि आरोपियों से उनका पुराना जमीन विवाद और झगड़ा था। 5 साल से कोई वारदात नहीं हुई थी। मामला शांत था। अब अचानक से उन्होंने हमला किया है। जिसको लेकर कंचनपुर पुलिस को सूचना दी है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।