धौलपुर

एसडीएम कार्यालय में एसी में धमाका, मचा हडक़ंप

- घटना के दौरान मौजूद थे एसडीएम

less than 1 minute read

- घटना के दौरान मौजूद थे एसडीएम

dholpur, बाड़ी. भीषण गर्मी के दौरान अब एसी के फटने के मामले सामने आ रहे हैं। सोमवार को भी उपखंड कार्यालय में लगा हुआ एयर कंडीशनर अचानक फट गया। घटना के चलते कार्मिक एवं फरियादी सहित लोगों में अफरा तफरी मच गई और सभी बाहर की तरफ दौड़े। आग पर अग्निशमन यंत्र से काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि घटना के समय एसडीएम कार्यालय में ही मौजूद थे। हालांकि, घटना से किसी को कोई चोट पहुंचने की खबर नहीं है।

उधर, एसी विक्रेता ने बताया कि भीषण गर्मी के दौरान लगातार एसी का उपयोग किया जा रहा है। ऐसे में एयर कंडीशनर कंप्रेशरों पर दबाव बढ़ गया है जिसके चलते उनके तापमान में वृद्धि हो जाती है और आग लग जाती है। बताया कि लगातार एसी को ऑन ना रखें। उसे बीच में 10 से 20 मिनट के लिए अवश्य बंद करें ताकि कंप्रेसर को ठंडा हो सके।

Published on:
22 Jul 2024 07:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर