मनियां थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या का प्रयास करने के एक प्रकरण में फायरिंग करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। कब्जे से अवैध हथियार 315 बोर का एक कट्टा बरामद किया गया है।
dholpur, मनियां थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या का प्रयास करने के एक प्रकरण में फायरिंग करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। कब्जे से अवैध हथियार 315 बोर का एक कट्टा बरामद किया गया है। पुलिस अवैध हथियार व हत्या का प्रयास मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।
थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया कि 31 मई को कुलदीप सिंह गुर्जर निवासी जलालपुर जो अपनी गाड़ी से कुसैंडा कलां से अपने गांव जलालपुर आ रहा था। जैसे ही राण्डौली रपट के पास पहुंचा, तभी वहां पर पहले से मौजूद राण्डौली गांव के अजय गुर्जर व अन्य साथियों ने कुलदीप को जान से मारने की नीयत से अवैध कट्टा से फायर किया। जहां से कुलदीप मौके से अपनी जान बचाकर भागा निकला।
घटना के बाद तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज हुआ और जांच पड़ताल जारी रही। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए आपसी रंजिश के चलते हत्या का प्रयास करने के इरादे से फायरिंग करने के नामजद आरोपी अजय पुत्र शिवचरन गुर्जर उम्र 22 साल निवासी राण्डौली थाना मनियां को नेशनल हाइवे स्थित कमलापुरा मोड से गिरफ्तार किया है। आरोपी से घटना के वक्त प्रयोग में लिया गया अवैध हथियार एक कट्टा 315 बोर को भी उसकी। निशादेही से बरामद किया गया।मामले में अन्य आरोपियों की तलाश एवं अनुसन्धान जारी है।