कुछ समय पहले संपन्न हुए मचकुण्ड देवछठ मेले में तहबाजारी (शुल्क) लेने के मामले को लेकर नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष कुक्कू शर्मा ने आयुक्त अशोक शर्मा के निलम्बन की मांग की है। कहा कि जब सर्वसम्मति से नगर परिषद बोर्ड ने तह बाजारी की वसूली नहीं करने का निर्णय लिया था तो फिर दुकानदारों से वसूली क्यूं की गई। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि शरद मेले को अपने चेहतों को देने के लिए निविदा प्रक्रिया में देरी की जा रही है।
- नेता प्रतिपक्ष ने आयुक्त के निलम्बन की मांग- दुकानों के भूखण्ड आवंटन नहीं होने पर दुकानदार पहुंचे कलक्ट्रेट
धौलपुर. कुछ समय पहले संपन्न हुए मचकुण्ड देवछठ मेले में तहबाजारी (शुल्क) लेने के मामले को लेकर नगर परिषद नेता प्रतिपक्ष कुक्कू शर्मा ने आयुक्त अशोक शर्मा के निलम्बन की मांग की है। कहा कि जब सर्वसम्मति से नगर परिषद बोर्ड ने तह बाजारी की वसूली नहीं करने का निर्णय लिया था तो फिर दुकानदारों से वसूली क्यूं की गई। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि शरद मेले को अपने चेहतों को देने के लिए निविदा प्रक्रिया में देरी की जा रही है। उधर, मेला के भूखण्ड आवंटन की प्रक्रिया शुरू नहीं होने से दुकारदार परेशान हैं। वे सोमवार को जिला कलक्ट्रेट पहुंचे और भूखंड आंवटन कराने की मांग की।
नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष शर्मा ने बताया कि गत 23 फरवरी 2024 को नगर परिषद की आमसभा की बैठक हुई थी। बैठक में सभी पार्षदों ने सर्वसम्मति से तीर्थराज मचकुंड पर अगस्त माह में लगने वाले मेले में दुकानदारों से वसूली ना करने का निर्णय लिया था। नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि नगर परिषद बोर्ड की बैठक में निर्णय लिए जाने के बावजूद नगर परिषद प्रशासन ने मचकुंड मेले में पहुंचे दुकानदारों से तह बाजारी की वसूली की। जो बोर्ड की मीटिंग में लिए गए फैसले के नियम के विरुद्ध हैं। वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विवेक शर्मा ने बताया कि तीर्थराज मचकुंड हिंदुओं की धार्मिक आस्था का केंद्र हैं। उन्होंने बताया कि मेले में हर साल लाखों लोग शामिल होते हैं। मेले को बढ़ाने के लिए नगर परिषद बोर्ड ने दुकानदारों से वसूली ना करने का निर्णय लिया था। नगर परिषद आयुक्त के फैसले को गलत बताते हुए नेता प्रतिपक्ष के साथ कई वार्ड पार्षदों ने उनके निलंबन की मांग की हैं। उधर, उक्त मामले में आयुक्त से बात करनी चाही लेकिन उनका फोन नहीं मिला।
दुकानदार पहुंचे जिला कलक्टे्र
टउधर, शरद मेला में भूखण्ड आवंटन की प्रक्रिया शुरू नहीं होने से दुकानदार परेशान है। मेला २ नवम्बर से शुरू होना है। मेल में आगरा, भरतपुर, करौली, मथुरा, फिरोजाबाद, फर्रुखाबाद समेत कई स्थानों से व्यापारी मेले में हर साल दुकान लगाने आते हैं। लेकिन इस दफा मेले में भूखण्ड प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं हो पाई है।
ब्लैक लिस्टेड लोग भी नाम बदलकर ठेका लेने में जुटे
शरद मेला को इस दफा नगर परिषद प्रशासन ठेका पर देने पर विचार कर रहा है। उधर, नेता प्रतिपक्ष शर्मा का आरोप है कि नगर परिषद अधिकारी अपने चेहतों को ठेका देना चाहते हैं। वहीं, सूत्रों के अनुसार शरद मेला के लिए पूर्व में ब्लैड लिस्टेड हो चुके लोग भी नाम बदल कर ठेका प्रक्रिया में शामिल होने का प्रयास कर रहे हैं। ब्लैक लिस्टेड व्यक्ति पर पालिका का लाखों रुपए का बकाया है।