dholpur, सरमथुरा. करौली-धौलपुर वन्यजीव अभ्यारण्य में बाघ की तबीयत नासाज की इत्तला मिलते ही वनविभाग के अधिकारियों की धडकने बढ गई। आनन फानन में रणथंभौर अभ्यारण्य से एक्सपर्ट व चिकित्सकों की टीम बुलाई गई। वनविभाग की टीम ने एक्सपर्ट टीम के साथ अभ्यारण्य में बाघ की तलाश की गई।
dholpur, सरमथुरा. करौली-धौलपुर वन्यजीव अभ्यारण्य में बाघ की तबीयत नासाज की इत्तला मिलते ही वनविभाग के अधिकारियों की धडकने बढ गई। आनन फानन में रणथंभौर अभ्यारण्य से एक्सपर्ट व चिकित्सकों की टीम बुलाई गई। वनविभाग की टीम ने एक्सपर्ट टीम के साथ अभ्यारण्य में बाघ की तलाश की गई। अभ्यारण्य में बाघ की दहाड़ गूंजने से एक्सपर्ट टीम ने बाघ का सुराग तो लगा लिया लेकिन अंधेरा होने के कारण ट्रेंकुलाइज नही किया जा सका। रेंजर राजेश मीणा ने बताया कि वन अभ्यारण्य में भेडेकी के नाले में बाघ की तबीयत नासाज की इत्तला मिली थी। बाघ चलने फिरने में असमर्थ था। सूचना मिलने के बाद रणथंभौर से एक्सपर्ट व चिकित्सकों की टीम बुलाई गई। अभ्यारण्य में बाघ का सुराग तो लग गया लेकिन अंधेरे के कारण दिखाई नही दिया। नाले में से बाघ के दहाड़ने की गूंज सुनाई दी। हालांकि पहले वनविभाग द्वारा किसी प्रकार की जानकारी साझा नही की गई। लेकिन बाद में बाघ की तबीयत नासाज होने की जानकारी दी गई।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फूड पॉइजनिंग की आशंका जताई जा रही है।
अभ्यारण्य में तीन दिन पूर्व टाईगर के मिले थे पगमार्क
बीते गुरुवार को जयपुर से खनिज विभाग की विजीलेंस टीम वन अभ्यारण्य में अवैध खनन की तहकीकात करने पहुंची थी। खनिज विभाग की विजीलेंस टीम ने वन अभ्यारण्य स्थित रीझौनी वनखंड में अवैध खनन की गतिविधियों की बारीकी से पड़ताल की। विजीलेंस टीम को अभ्यारण्य में खनन तो नही मिला लेकिन बाघों के मूवमेंट के प्रमाण जरूर मिल गए। खनिज विभाग की टीम द्वारा पगमार्क की फोटो भी खीची गई। वनविभाग ने बाघ की दस्तक देख ग्रामीणों को अकेले खेतों में जाने से मना किया था। समूह बनाकर जाने के लिए प्रेरित किया गया था।