धौलपुर

Dholpur News: ईद पर घर में बन रहा था खाना, सिलेंडर में धमाके से मकान की छत टूटी, मचा हड़कंप

मकान मालिक जफर ने बताया कि बकरीद पर घर पर खाने की तैयारी चल रही थी। इस दौरान अचानक एलपीजी सिलेंडर के पाइप में लीकेज होने की वजह से आग लग गई।

less than 1 minute read
Jun 07, 2025
धमाके से क्षतिग्रस्त मकान की छत। (फोटो- पत्रिका)

राजस्थान के धौलपुर के कोतवाली थाना अंतर्गत पुराना शहर मोहल्ले में शनिवार को एक मकान में भोजन तैयार करते समय अचानक एलपीजी सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। सिलेंडर में हुए धमाके की वजह से मकान की छत क्षतिग्रस्त हो गई।

घरेलू सामान राख

घटना के दौरान आग लगने से घर में रखी स्कूटी और घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। हालांकि, आग लगता देख परिवार के लोग पहले ही बाहर निकल गए, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। धौलपुर सिटी के पुराना शहर निवासी पीड़ित मकान मालिक जफर पुत्र जान मोहम्मद ने बताया कि बकरीद पर घर पर खाने की तैयारी चल रही थी। घर में एलपीजी गैस चूल्हे पर खाना तैयार हो रहा था। इस दौरान अचानक एलपीजी सिलेंडर के पाइप में लीकेज होने की वजह से आग लग गई।

यह वीडियो भी देखें

परिजन सुरक्षित

उन्होंने बताया कि सिलेंडर की पाइप में आग देख परिजन घबरा गए और सभी दौड़ कर भाग निकल गए। ऐसे में सभी सुरक्षित हैं। इसके कुछ मिनट बाद एलपीजी सिलेंडर में जोरदार धमाका हुआ, जिससे मकान की छत क्षतिग्रस्त हो गई और कुछ हिस्सा नीचे जा गिरा। आग पर स्थानीय लोग और फायर गाड़ी की मदद से काबू पाया गया।

Also Read
View All

अगली खबर