1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, डेढ़ साल के मासूम सहित 2 की मौत, 12 झुलसे, घर में चल रही थी दावत

आग की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। दरअसल गैस सिलेंडर में रिसाव के चलते आग काफी तेजी से फैली। ऐसे में लोगों को भागने का मौका नहीं मिल पाया।

3 min read
Google source verification
fire in jodhpur

पत्रिका फोटो

राजस्थान के जोधपुर के नागौरी गेट मियों की मस्जिद निवासी साबिर अली के मकान में सोमवार दोपहर दावत का खाना बनाते समय सिलेण्डर से गैस लीकेज होने से आग लग गई। आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया। एक गैस सिलेण्डर में ब्लास्ट हो गया। भू-तल और प्रथम तल पर बने मकान में आग की लपटें उठ गईं। घर में 14 लोग फंस गए थे, जिसमें 10 महिलाएं, एक पुरुष और तीन बच्चे थे।

बचाव राहत दल और मोहल्लेवासियों ने सभी 14 घायलों को निकालकर महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया। इसमें से आग लगने के ढाई घंटे बाद शाम 7 बजे साजिया (20) निकाली गई। साजिया पहली मंजिल पर नमाज पढ़ रही थी। उसकी अस्पताल में मौत हो गई। दो बच्चों हाशिम (1.5) और उवेश (5) को उम्मेद अस्पताल रेफर किया गया, जहां हाशिम ने दम तोड़ दिया। कुल 12 जने अस्पताल में भर्ती हैं।

आग लगने के बाद घबराकर महिलाएं कमरे में चली गईं। साबिर अली के घर में सोमवार को उमराह से लौटे मेहमानों के लिए दावत बनाई जा रही थी। इसलिए घर में महिलाएं अधिक थीं। चीफ फायर ऑफिसर जयसिंह ने बताया कि खाना बनाते समय सिलेण्डर की अदला-बदली के दौरान गैस लीक हो गई और आग पकड़ ली। एकदम से लगी आग से घबराकर महिलाएं घर के अंदर कमरे में चलीं गईं। इससे स्थिति और गम्भीर हो गई। स्थानीय लोगों के समय पर बचाव कार्य से घर में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।

4 घंटे में बुझी आग

साबिर अली के घर में चार परिवार रहते हैं। घर में भू-तल के अलावा प्रथम तल बना हुआ था। रहवासीय क्षेत्र होने के बावजूद घर में वाणिज्यिक गतिविधियां चल रहीं थीं। फर्नीचर का काम होने की वजह से घर में लकड़ी का बुरादा, प्लाइवुड, सनमाइका के अलावा काफी मात्रा में रुई भी थी। ऐसे में आग लगते ही तुरंत चारों तरफ फैल गई। घर में करीब पांच गैस सिलेण्डर रखे हुए थे। घायलों और गैस सिलेण्डरों को बाहर निकालने के लिए फायरकर्मियों ने विशेष उपकरण पहना, जिसमें मास्क के साथ ऑक्सीजन सिलेण्डर था।

फायरकर्मियों ने करीब चार सिलेण्डर सुरक्षित बाहर निकाल लिए अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलने पर मौके पर नागोरी गेट फायर स्टेशन से पहली दमकल शाम 4.43 बजे रवाना हुई। एक दर्जन से अधिक दमकलों से फेरे किए। रात 8.45 तक आग जाकर बुझी, लेकिन लकड़ी के बुरादे के कारण बार-बार आग पकड़ रही थी। मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस के जवान भी पहुंचे।

इन्हें अस्पताल पहुंचाया

पुरुष- सोहेल (28), हाशिम (1.5), उवेश (5)
महिलाएं- सली खां (13), शबीना (22), साहिदा (38), सलिका (20), सुहाना (19), फरीदा (48), साहिल (17), महीशा (2), सुमिया (25), साजिया (20), मिनाज (37)
(साजिया और हाशिम ने दम तोड़ दिया)

यह वीडियो भी देखें

वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जोधपुर के गुलाब सागर क्षेत्र में गैस सिलेंडर से हुई आगजनी की घटना चिंताजनक है। मैंने जिला कलेक्टर से बात कर हालात की जानकारी ली है। मैं इस घटना में घायल हुए लोगों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने लिखा कि जोधपुर में गैस सिलेंडर रिसाव के कारण घटित आग लगने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में हुई जनहानि का समाचार अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

यह भी पढ़ें- कोटा सुपर थर्मल पावर स्टेशन में भीषण आग से हड़कंप, 100 फायर फाइटर्स जुटे, लाखों का नुकसान