धौलपुर

गांजा और स्मैक तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

लिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा और स्मैक की तस्करी करते युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के कब्जे से 1 किलो 276 ग्राम गांजा और 30 मिलीग्राम स्मैक जप्त की है।

less than 1 minute read

1 किलो 276 ग्राम गांजा एवं 30 मिलीग्राम स्मैक बरामद

dholpur. बाड़ी पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ गांजा और स्मैक की तस्करी करते युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने युवक के कब्जे से 1 किलो 276 ग्राम गांजा और 30 मिलीग्राम स्मैक जप्त की है। आरोपी का नाम कोहिनूर सिंह परमार है। वह बाड़ी का ही रहने वाला है।

अवैध मादक पदार्थ गांजा व स्मैक की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए बाड़ी पुलिस ने गत दिवस स्मैक और गांजा सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। एसएचओ शिवलहरी मीना ने बताया कि गस्त के दौरान रात्रि को हनुमान मंदिर के पास एक युवक थैली लिए बैठा था। पुलिस को देख वह छिपने लगा। संदेह होने पर जब पुलिस ने कोहिनूर का पीछा कर उसे पकड़ लिया। सख्त के साथ पूछताछ कर उसकी तलाशी ली तो थैली से 1 किलो 276 ग्राम गांजा एवं 30 मिलीग्राम स्मैक व 20 सिल्वर फॉल के फोल्ड किए हुऐ छोटे-छोटे टुकड़े मिले जिसे पुलिस ने जप्त कर युवक को गिरफ़्तार कर लिया। कोहिनूर सिंह परमार पुत्र नरेश सिंह निवासी सनौरा थाना आंगई हाल माता मन्दिर के पीछे बाडी का ही रहने वाला है।

Published on:
15 Sept 2024 06:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर