धौलपुर

गार्गी प्रोत्साहन योजना:छात्राओं से 30 नवंबर तक मांगे आवेदन

वह गार्गी पुरस्कार को प्रथम किस्त के लिए तथा माध्यमिक प्रवेशिका परीक्षा 2023 एवं स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के माध्यमिक परीक्षा 2023 में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएं जो कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 12 वीं में नियमित अध्ययनरत है। योजना में पात्र होगी। योजना में यह जरूरी है कि ऐसी बालिकाएं द्वितीय किस्त के लिए एवं कक्षा 12 वीं परीक्षा 2024 एवं स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल की परीक्षा 2024 में 75 प्रतिशत एवं इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं की ओर से बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए अब तक जिन पात्र बालिकाओं ने शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है वो बालिकाएं 30 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकती हैं।

2 min read

सरमथुरा.बालिका शिक्षा फाउंडेशन राजस्थान जयपुर की ओर से गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन योजना में आवेदन के लिए 30 नवंबर अंतिम तिथि तय है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित कक्षा 10 वीं परीक्षा 2024 एवं स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल की परीक्षा 2024 में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएं जो वर्तमान सत्र 2024-25 में कक्षा 11वीं में नियमित अध्ययनरत हैं। वह गार्गी पुरस्कार को प्रथम किस्त के लिए तथा माध्यमिक प्रवेशिका परीक्षा 2023 एवं स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के माध्यमिक परीक्षा 2023 में 75 प्रतिशत व इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाएं जो कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 12 वीं में नियमित अध्ययनरत है। योजना में पात्र होगी। योजना में यह जरूरी है कि ऐसी बालिकाएं द्वितीय किस्त के लिए एवं कक्षा 12 वीं परीक्षा 2024 एवं स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल की परीक्षा 2024 में 75 प्रतिशत एवं इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिकाओं की ओर से बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए अब तक जिन पात्र बालिकाओं ने शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है वो बालिकाएं 30 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकती हैं। गार्गी पुरस्कार की पहली किस्त तथा दूसरी किस्त के लिए 10 वीं के अंकों की प्रतिशत पात्रता के साथ-साथ बालिकाओं को क्रमश: 11वीं तथा 12 वीं कक्षा में नियमित रूप से अध्ययनरत होना जरूरी है। पढ़ाई बीच में छोड़ देने वाली बालिकाएं इस पुरस्कार राशि के लिए पात्र नहीं होंगी।

ऐसे करें आवेदन

योजना के तहत उपखंड की राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत पात्र बालिकाएं शाला दर्पण व निजी विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाएं पीएसपी पोर्टल पर आवेदन कर सकेंगी। पुरस्कार की प्रथम व द्वितीय किस्त के तहत बालिकाओं को तीन-तीन हजार तथा बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत 5000 रुपए की राशि उनके खाते में सीधे ही स्थानांतरित की जाएगी। बालिका की माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षा की अंक तालिका एवं परिवार जन आधार कार्ड में दर्ज डाटा (बालिका का नाम, माता पिता का नाम जन्म दिनांक और जेंडर) एक जैसा होने पर ही आवेदन फाइनल सबमिट होगा। बालिकाएं आवेदन की हाई कॉपी अपने पास सुरक्षित रखें।

- गार्गी पुरस्कार की प्रथम किस्त और द्वितीय किस्त तथा बालिका प्रोत्साहन हेतु ऑनलाइन आवेदन का कार्य प्रारंभ हो चुका है। शाला दर्पण व पीएसपी पोर्टल के बालिका शिक्षा प्रोत्साहन टैब पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। समस्त संस्था प्रधानों को निर्देशित किया जा चुका है कि वे समस्त पात्र बालिकाओं का आवेदन नियत तिथि 30 नवंबर पूर्व से कराया जाना सुनिश्चित करें।

जितेन्द्र सिंह जादौन, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सरमथुरा

Published on:
18 Nov 2024 06:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर