धौलपुर

Dholpur Crime: बेदर्दी से की गई थी मजदूर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष की हत्या, मोबाइल में 35 मिस कॉल मिले, जांच में जुटी पुलिस

पुराने नगर परिषद कार्यालय में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन का कार्यालय बना हुआ है। कार्यालय में सोमवार रात यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष मोहन सिंह का शव पड़ा मिला था।

2 min read
Feb 06, 2025
पत्रिका फोटो

Dholpur Murder: राजस्थान के धौलपुर में पुराने नगर परिषद कार्यालय में सोमवार रात मृत पड़े मिले राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष एवं जमादार मोहन सिंह थनवार की मौत की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ पाई। पुलिस घटना को लेकर बारीकी से जांच करने में जुटी है। पुलिस ने पुराने नगर परिषद कार्यालय के आसपास सीसीटीवी फुटेजों को खंगाला है।

वहीं, कार्यालय में मृतक के मिले मोबाइल में करीब 35 मिस कॉल मिले। पुलिस अब इनसे भी पूछताछ करेगी। उधर, पुलिस मृतक की पोस्टमार्टम और एफएसएल जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है, जिससे मौत की असल वजह मालूम हो सकेगी।

गौरतलब रहे कि पुराने नगर परिषद कार्यालय में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन का कार्यालय बना हुआ है। कार्यालय में सोमवार रात यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष मोहन सिंह का शव पड़ा मिला था। शव गेट से बंधा हुआ था और दोनों हाथ पीछे की ओर बंधे हुए मिले थे। घटनाक्रम को लेकर मृतक के पुत्र करन सिंह ने कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए हत्या करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर पुलिस जांच के दौरान मालूम हुआ कि मोहन सिंह सोमवार सुबह करीब 10.55 मिनट पर अकेले कार्यालय पहुंचा और बाइक खड़ी कर अंदर जाते हुए दिख रहा है।

कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी

उधर, राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी मजदूर यूनियन राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट गुडडू वाल्मीकि ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर शीघ्र कार्रवाई कर आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की है। वाल्मीकि ने आरोप लगाया कि यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मोहन सिंह थनवार को कुछ अज्ञात लोगों ने बेरहमी से मारपीट कर गला घोंटकर हत्या की है, लेकिन हत्या के दो दिन बाद भी अभी भी धौलपुर पुलिस प्रशासन आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही है।

मृतक के परिवार की कुछ लोगों से रंजिश चल रही थी, उसके बाद भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पत्र में कहा कि आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर यूनियन राजस्थान में हड़ताल करने पर मजबूर होगी।

मौत के मामले को लेकर गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस अलग-अलग एंगलों से जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज भी देखे गए हैं। रिपोर्ट में जिन पर आरोप लगाए हैं, उनसे पूछताछ की जाएगी।

  • सुमित मेहरड़ा, पुलिस अधीक्षक
Also Read
View All

अगली खबर