धौलपुर

RBSE 12th Board Exam: लेट दिया पेपर और जल्दी ली उत्तर पुस्तिकाएं, परीक्षार्थियों ने की शिकायत

12वीं की भौतिक विज्ञान की परीक्षा के दौरान छात्रों ने ड्यूटी स्टॉफ पर आरोप लगाए हैं।

less than 1 minute read
Mar 09, 2025
प्रतीकात्मक तस्वीर

धौलपुर में 12वीं की भौतिक विज्ञान की परीक्षा के दौरान अनियमितता का मामला सामने आया है। परीक्षा के दौरान केशव दास विद्या मंदिर के छात्रों ने अपने परीक्षा केंद्र राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय विपरपुर के कमरा नंबर 4 और 5 में मौजूद छात्रों ने ड्यूटी स्टॉफ पर आरोप लगाए हैं।

छात्रों का आरोप है कि विद्यालय स्टाफ कमरे में ही बैठा रहा और पेपर 8.45 बजे पर दिया गया वहीं दोनों कमरों के स्टाफ ने बच्चों की 4 बार तलाशी लेकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि स्टॉफ से छात्रों से भेदभाव करते हुए पेपर भी जल्दी ले लिया। वैसे तो पेपर लेने का समय 11.45 है, लेकिन दोनों कमरों मे उत्तर पुस्तिका बच्चों से 11.37 बजे ही छीन लीं।

बच्चों को समय पूछने पर समय नहीं बताया गया एवं कमरों में समय देखने के लिए घड़ी की व्यवस्था भी नहीं थी। ऐसे में होनहार बच्चों ने अपना पेपर खऱाब करवाने का आरोप लगाया। मानसिक रूप परेशान छात्रों ने इसकी शिकायत डीईईओ माध्यमिक सुक्खो देवी से की। डीईईओ को सौंपी की गई शिकायत मे छात्रों ने आरोप लगाते हुए मांग की है कि बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले शिक्षकों के खिलाफ उचित कार्रवाई कर आगामी परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र पर उचित व्यवस्था की जाए।

Published on:
09 Mar 2025 02:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर