धौलपुर

राजस्थान में यहां मिट्टी उठाने का चल रहा खेल, SDM को देखते ही मच गई खलबली; बगले झांकते रहे कार्मिक

Dholpur News: मिट्टी उठाव की शिकायत पर एसडीएम डॉ.साधना शर्मा मौके पर पहुंची तो खलबली मच गई। यहां तक कि वन और खनन विभाग के जिम्मेदार कार्मिक भी मौन खड़े रहे।

2 min read
Apr 11, 2025

Dholpur News: धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर शहर में जेल रोड पर आशियाना कॉलोनी के पीछे की तरफ बीहड़ इलाके में से मिट्टी उठाव की शिकायत पर एसडीएम डॉ.साधना शर्मा मौके पर पहुंची। मौके पर कई जेसीबी और डंपर मिट्टी भरकर ले जा रहे थे। एसडीएम ने जानकारी की तो कोई स्पष्टतौर पर जवाब नहीं दे पाया। यहां तक कि वन और खनन विभाग के जिम्मेदार कार्मिक भी मौन साध कर खड़े रहे।

बताया जा रहा है कि यहां पर तय सीमा 3 फीट से अधिक मिट्टी को खोद डाला और भूमि की सूरत बिगाड़ दी। मौके से एक जेसीबी को कोतवाली और एक डंपर व जेसीबी को वन विभाग के सुपुर्द किया गया। कार्रवाई गत दिनों जिला कलक्टर श्रीनिधि की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद हुई। इसमें मुख्यमंत्री ने स्वयं प्रदेशभर में अवैध खनन रोकने को लेकर निर्देश दिए थे।

बगले झांकते रहे कार्मिक

उधर, मौके पर एसडीएम ने वन कार्मिक से भूमि की जानकारी ली तो कार्मिक बगले झांकते दिखा। भूमि किस विभाग की है इसे लेकर स्पष्ट तौर पर नहीं बता सका। साथ ही सर्वे कराने की बात कही। जिस पर एसडीएम ने नाराजगी जताते कार्रवाई के निर्देश दिए। एसडीएम ने कहा कि सर्वे कराने का विभाग से पत्र मिलना चाहिए।

मिट्टी के अवैध उठाव पर मौके पर पहुंची तो वहां जेसीबी व डंपर मिले। जिसमें से एक जेसीबी को कोतवाली और एक डंपर व जेसीबी मशीन को वन विभाग के सुपुर्द किया है। मामले से डीएम को अवगत कराया है।
-डॉ.साधना शर्मा, एसडीएम, धौलपुर


यह भी पढ़ें

Also Read
View All

अगली खबर