कार को रेस्टोरेन्ट के पास सड़क किनारे रोका और शौच के लिए वाहन से बाहर निकले। तभी अचानक कार में आग लगी दिखाई दी।
धौलपुर जिले के राजाखेड़ा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में एक कार में अचानक आग लग गई और वह पूरी तरह जलकर खाक हो गई। पीड़ित रोहित पुत्र हरिसिंह ने राजाखेड़ा थाना में तहरीर देकर बताया कि यह घटना 15-16 मार्च की मध्य रात्रि करीब 2:30 बजे की है। रोहित और उनका भाई राहुल पुत्र हरिसिंह अपनी रिश्तेदारी से वापस लौट रहे थे।
इस दौरान जब उन्होंने अपनी कार को विजय रेस्टोरेन्ट के पास सड़क किनारे रोका और शौच के लिए वाहन से बाहर निकले। तभी अचानक कार में आग लगी दिखाई दी जो तेजी से फैलने लगी, जिससे दोनों भाई घबराकर मदद के लिए आस-पास के लोगों को बुलाने दौड़े।
घटना की सूचना तुरंत पुलिस और दमकल को दी गई। और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।