धौलपुर

अपहरण मामले में फरार इनामी तीन बदमाश गिरफ्तार

कोवताली थाना पुलिस ने अपहरण कर एमपी ले जाकर मारपीट करने के मामले में फरार चल रहे तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए आरोपितों पर एसपी कार्यालय से 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

less than 1 minute read

धौलपुर. कोवताली थाना पुलिस ने अपहरण कर एमपी ले जाकर मारपीट करने के मामले में फरार चल रहे तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए आरोपितों पर एसपी कार्यालय से 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित था। बदमाशों को बीहड़ में से पकड़ा है। सभी आरोपित एमपी के मुरैना जिले के निवासी हैं।

थाना प्रभारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि परिवादी दिनेश गुर्जर निवासी बरैलापुरा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें बताया कि गत 21 जुलाई को हाइवे संख्या 44 स्थित एक ढाबे के पास से कुछ लोग उसे एक गाड़ी में डाल अपहरण कर एमपी की तरफ ले गए। एमपी सीमा में बाबा देवपुरी के पास जंगल में ले जाकर 6-7 लोगों ने मारपीट एवं रुपए व सोने की चेन छीनने ले गए। प्रकरण में पूर्व में महेश गुर्जर को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने मामले में फरार इनामी बदमाश कालू सिंह पुत्र रनवीर सिंह गुर्जर निवासी हेतमपुर थाना सराय छौला मुरैना, मोनू गुर्जर पुत्र बारेलाल निवासी हेतमपुर व बासुदेव उर्फ वासो पुत्र साहब सिंह निवासी हेतमपुर जिला मुरैना को सूचना पर बीहड़ में पीछा कर गिरफ्तार किया है। कार्रवाई में कांस्टेबल लोकेश कुमार, राजवीर सिंह व पप्पू की अहम भूमिका रही।

Published on:
23 Sept 2025 06:45 pm
Also Read
View All

अगली खबर