डिंडोरी

चोरी के साथ खुला घर की बहुरानी के अफेयर का राज, पूरा परिवार हैरान…

mp news: घर में हुई लाखों की चोरी की मास्टरमाइंड निकली बड़ी बहू, आशिक के साथ मिलकर की थी घर में चोरी...।

2 min read

mp news: मध्यप्रदेश के डिंडौरी में एक घर में हुई लाखों रूपये की चोरी का खुलासा होते ही उसी घर की बड़ी बहू का वो राज भी खुल गया जिसे वो परिवार के लोगों से छिपाए हुए थी। दरअसल बहू का एक शख्स से अफेयर चल रहा था और इस चोरी की वारदात को बहू रानी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने महिला व उसके आशिक को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा करते हुए उनके पास से लाखों रूपये के जेवरात और कैश बरामद कर लिया है।

14 अप्रैल को हुई थी 17 लाख से ज्यादा की चोरी

पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि 14 अप्रैल को साकेत नगर में रहने वाले राम गोपाल तिवारी के सूने मकान में चोरी हुई थी। चोर घर से 16 लाख से ज्यादा के जेवरात और करीब एक लाख रूपये कैश चुरा ले गए थे। चोरी की शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और मामले की जांच शुरू की तो घर के ही किसी सदस्य पर चोरी में शामिल होने का पुलिस को शक हुआ। जिसके बाद पुलिस के घर के सभी सदस्य से अलग अलग एक एक कर पूछताछ की तो चोरी के मास्टरमाइंड तक पुलिस पहुंच गई।


बड़ी बहू ने आशिक के साथ मिलकर की चोरी

चोरी की इस वारदात को घर की ही बड़ी बहू प्रिया तिवारी ने अपने आशिक आसिफ खान निवासी विक्रमपुर के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने प्रिया व आसिफ को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से 1 लाख रूपये कैश व 130.9 ग्राम सोने के जेवरात तथा 3.682 किग्रा चांदी के जेवरात जिनकी कीमत कुल 16,26,240 रूपये बरामद किए हैं।

Published on:
03 May 2025 06:18 pm
Also Read
View All

अगली खबर