डूंगरपुर

डूंगरपुर में तीन युवकों से 22 लाख नकद व एक करोड़ 20 लाख का सोना जब्त

बिछीवाड़ा पुलिस ने रतनपुर चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान तीन युवकों के बैग से एक करोड़ से अधिक का सोना व नकदी जब्त कर गिरफ्तार किया है। यह तीनों सोना-नकदी लेकर गुजरात जा रहे थे।

less than 1 minute read

डूंगरपुर। बिछीवाड़ा पुलिस ने रतनपुर चैक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान तीन युवकों के बैग से एक करोड़ से अधिक का सोना व नकदी जब्त कर गिरफ्तार किया है। यह तीनों सोना-नकदी लेकर गुजरात जा रहे थे। थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि पुलिस की ओर से रतनपुर चैकपोस्ट पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान तीन युवक एक निजी बस से रतनपुर में नीचे उतरे और पैदल चैकपोस्ट पार करने लगे।

पुलिस ने शक के आधार पर उनको रोककर उनके बैग की तलाशी ली, तो उसमें सोने व नकदी पाई गई। तीनों के पास बिल नहीं होने पर पुलिस ने सोने व नकदी को जब्त कर लिया। साथ ही गोल सिरोही निवासी चंदूलाल पुत्र जेसाजी सेन, मोरली सिरोही निवासी तेजाराम पुत्र बाबाजी देवासी व बागसिंह सिरोही निवासी अशोक पुत्र होबाराम मेघवाल को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बैग से 2249817 रुपए नकद व 1.478 किलोग्राम सोने के जेवरात जब्त किए। पुलिस इन जेवरातों की कीमत एक करोड़ 20 लाख रुपए आंकी रही है।

थानाधिकारी ने बताया कि तीनों युवक कुरियर सेवा में कार्यरत है और यह बैग उदयपुर से अहमदाबाद ले जा रहे थे। आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं। कार्रवाई में पुलिस टीम के हैडकांस्टेबल लोकेंद्र सिंह, कांस्टेबल युवराज सिंह, कपिल, कुंदन सिंह, कुणाल व सुरेंद्र शामिल थे।

Published on:
10 Jan 2025 05:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर