डूंगरपुर

खुशियां मातम में बदली; बेकाबू कार पलटने से युवक की मौत, शादी के कार्ड जा रहे थे बांटने

डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के नया गांव के निकट सोमवार को दोपहर एक बजे करीब एक कार अनियंत्रित होकर पलट जाने से कार में सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई।

less than 1 minute read

डूंगरपुर। जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के नया गांव के निकट सोमवार को दोपहर एक बजे करीब एक कार अनियंत्रित होकर पलट जाने से कार में सवार एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं तीन युवक घायल हो गए। मृतक युवक मामा के लड़के की शादी के कार्ड बांटने जा रहे थे।

जानकारी अनुसार रामगढ़ निवासी रमेश पुत्र भेमजी कलाल उसके पुत्र की शादी को लेकर गलियाना निवासी भांजे विनीत पुत्र रमेश कलाल दोनों गलियाना से पूंजपुर की तरफ कार लेकर जा रहे थे। इसी बीच विनीत के मित्र गलियाना निवासी ललित पुत्र अमरजी पाटीदार, पंकज पुत्र नाथू पाटीदार व जगदीश पुत्र लालेंग पाटीदार भी कार में सवार हुए। पूंजपुर सागवाड़ा मुख्य मार्ग के नयागांव के निकट अचानक मवेशी आ जाने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई।

हादसे में विनीत की मौके पर ही मौत। वही कार में सवार अन्य जनों को अंदरूनी चोंटे आई। घटना की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर पूंजपुर चौकी प्रभारी एएसआई गजेंद्रसिंह राव मय जाप्ता मौके पर पहुंचे व घायलों को 108 एंबुलेंस से सागवाड़ा रेफर किया। मृतक के शव को आसपुर मोर्चरी पहुंचाया। यहां पर मृतक के चाचा कपिल ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई। द्वितीय थानाधिकारी दौलत सिंह ने शव का पीएम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया।

घर का चिराग बुझा

विनीत परिवार का इकलौता पुत्र था। मृतक की एक बहन है। मृतक विनीत मामा के पुत्र की शादी को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ था। 16 जनवरी को शादी से पूर्व ही यह घटना हो जाने से परिवार की खुशियां मातम में बदल गई।

Updated on:
13 Jan 2025 06:40 pm
Published on:
13 Jan 2025 06:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर