डूंगरपुर

भाई के हाथों से हो गई बहन की दर्दनाक मौत, जीजा ने दर्ज कराई साले के खिलाफ रिपोर्ट

Brother Killed Sister: सिर पर गंभीर चोट लगने से शारदा की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मौके से जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया।

less than 1 minute read
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो: पत्रिका)

Rajasthan Crime News: डूंगरपुर के धम्बोला थाना क्षेत्र के मेवडा गांव में विवाद के दौरान बीच-बचाव के दौरान भाई के हाथों ही लट्ठ बहन के सिर पर जा लगा, जिससे उसकी मौत हो गई। वाकया भाई का गांव के कुछ युवकों से विवाद के दौरान हुआ।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। वहीं शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया हैं।

धम्बोला थाने के एसआई जवाहरलाल ने बताया कि लिखतिया पंचकुंडी निवासी कांतिलाल डामोर ने रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में बताया कि उसके ससुराल मेवडा में शादी थी। जिसके चलते वह अपनी पत्नी शारदा के साथ मेवडा गया था। इस दौरान नाचने की बात को लेकर साले प्रकाश रोत का गांव के कुछ लडकों से झगडा हो गया। झगडे के दौरान शारदा बीच -बचाव के लिए गई। इस दौरान प्रकाश एक लट्ठ से किसी युवक को मार रहा था, जिसके बीच में शारदा आ गई ओर लट्ठ उसके सिर पर जा लगा।

सिर पर गंभीर चोट लगने से शारदा की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मौके से जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी भाई को डिटेन किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Updated on:
20 May 2025 03:29 pm
Published on:
20 May 2025 02:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर