डूंगरपुर

Dungarpur News : दूल्हे के फूफा सीढ़ियों से अचानक लुढ़क गए, शादी की खुशियां मातम में बदली

Dungarpur News : डूंगरपुर के बनकोड़ा के भासौर गांव में एक दर्दनाक वाकया सामने आया। दूल्हे के फूफा मंदिर की सीढ़ियों से अचानक लुढ़क गए। शादी की खुशियां मातम में बदली गई।

less than 1 minute read

Dungarpur News : डूंगरपुर के बनकोड़ा के भासौर गांव में एक दर्दनाक वाकया सामने आया। दूल्हे के फूफा मंदिर की सीढ़ियों पर बैठे थे। बात करते-करते अचानक लुढ़क गए। इस हादसे के बाद शादी की खुशियां मातम में बदली गई।

वर-वधू पक्ष के लोगों में छाई मायूसी

मामला भासौर गांव में शादी समारोह की खुशियां कुछ ही देर में गम में बदल गई। बारात की विदाई के दरयान ही बारात में आए एक वृद्ध की अचानक हार्ट अटैक होने से मौत हो गई। इससे वर-वधू पक्ष के लोगों में मायूसी छा गई। फलोज गांव से सुरेश फलोजिया के पुत्र की बारात भासौर पहुंची थी। समस्त वैवाहिक रस्में पूर्ण होने के बाद शाम को विदाई की घड़ी के पूर्व दोनों पक्षों के लोग लक्ष्मीनारायण मंदिर दर्शन कर बाते कर रहे थे।

मंदिर की सीढ़ियों से अचानक लुढ़क कर अचेत हो गए

विदाई की वेला के दरयान मंदिर की सीढ़ियों पर बैठे फलोजिया के बहनोई परसराम चंपालाल त्रिवेदी (72 वर्ष) निवासी इंटालीखेड़ा अचानक लुढ़क गए और अचेत हो गए। इस पर उपस्थित नर्सिंगकर्मियों ने सीपीआर देने के बाद सागवाड़ा के निजी चिकित्सालय ले गए।

हार्ट अटैक से हुई मौत

चिकित्सालय के डाक्टरों ने जांच के बाद वहां परसराम चंपालाल त्रिवेदी को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि अचानक हार्ट अटैक से मौत हुई। शादी समारोह की खुशियां इस घटना के बाद मातम में बदल गई।

Published on:
24 Feb 2025 01:40 pm
Also Read
View All

अगली खबर