डूंगरपुर

By-election 2025 : डूंगरपुर के पीठ जिला परिषद सीट पर पंचायत उपचुनाव स्थगित

Rajasthan Panchayat By-election 2025 : राजस्थान के पंचायती राज उपचुनाव के तहत डूंगरपुर जिले की पीठ जिला परिषद सीट वार्ड 9 पर पंचायत उपचुनाव तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। वहीं कुआ जिला परिषद और आसपुर पंचायत समिति की बनकोड सीट पर रविवार को वोटिंग जारी है। यह वोटिंग शाम 5 बजे खत्म होगी।

2 min read
पीठ राउमावि मतदान केंद्र के सभी बूथों पर पसरा सन्नाटा। (फोटो पत्रिका- पंकज सिंह)

Rajasthan Panchayat By-election 2025 : राजस्थान के पंचायती राज उपचुनाव के तहत डूंगरपुर जिले की पीठ जिला परिषद सीट वार्ड 9 पर पंचायत उपचुनाव तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है। मतदाता सूची बनाने मे लापरवाही की वजह से यह उपचुनाव स्थगित करना पड़ा। कांग्रेस उम्मीदवार की शिकायत पर चुनाव प्रक्रिया को शून्य घोषित किया गया है। कांग्रेस उम्मीदवार ने जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत दी कि एक अन्य जिला परिषद वार्ड के राजस्व गांव को गलत तरीके से पीठ वार्ड की नामावली में शामिल किया गया है। तो डुका जिला परिषद वार्ड के नवलपुरा गांव के 264 मतदाताओं के नाम पीठ जिला परिषद वार्ड में शामिल कर दिया गया था। इस पर जांच हुई और आरोप सत्य पाए गए। इस पर चुनावा आयोग ने तत्काल एक्शन लेते हुए मतदान निरस्त करने का फैसला किया। अब इस सीट पर दोबारा अधिसूचना जारी कर नई तारीख पर चुनाव करवाया जाएगा।

रविवार को सात बजे से शुरू हुई वोटिंग

इसे पूर्व पंचायती राज उपचुनाव के तहत जिले में रिक्त हुए पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया रविवार को 7 बजे से शुरू हो गई थी। इस अवसर पर एडीएम दिनेश धाकड एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हनुमानसिंह राठौड़ ने मतदान दल के कार्मिकों को चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पूरी पारदर्शिता के साथ निष्पक्ष चुनाव करवाने के निर्देश दिए।

यहां मतदान जारी

डूंगरपुर जिले में पंचायत उपचुनाव के तहत रविवार को जिला परिषद सदस्य के लिए कुआं और पंचायत समिति आसपुर के वार्ड छह के सदस्य के लिए मतदान जारी है। मतदान रविवार सुबह सात बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर सिंह ने बताया कि तीनों पदों पर सुचारू मतदान प्रक्रिया के लिए कुल 24 मतदान केंद्र पर 98 बूथ बनाए गए हैं। इसके लिए 98 मतदान दलों को रवाना किया है। वहीं, 30 मतदान दलों को रिजर्व रखा गया है। इसके साथ ही चुनाव को लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए हैं। इसमें 12 सेक्टर ऑफिसर की तैनाती के साथ 150 सुरक्षाकर्मियों को लगाया हैं।

इतने हैं मतदाता

जिला परिषद के वार्ड पीठ में कुल 34789 वोटर, कुंआ में 37173 वोटर है। वहीं, आसपुर पंचायत समिति की वार्ड संख्या छह बनकोडा में 3490 वोटर है।

Updated on:
08 Jun 2025 02:15 pm
Published on:
08 Jun 2025 01:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर