डूंगरपुर

Dungarpur : एनीकट में नहाने गया युवक, घर नहीं लौटा, सर्च अभियान जारी

Dungarpur : डूंगरपुर के आसपुर थाना क्षेत्र के खुदरडा गांव में एक बड़ा हादसा हो गया। एनीकट में नहाने गया युवक घर नहीं लौटा। प्रभारी रवि परमार के निर्देशन में सर्च अभियान जारी है।

less than 1 minute read
आसपुर। मौके पर सर्च आपरेशन करती डिफेंस टीम। फोटो पत्रिका

Dungarpur : डूंगरपुर के आसपुर थाना क्षेत्र के खुदरडा गांव में एक बड़ा हादसा हो गया। शुक्रवार को खुदरडा गांव में अपनी बहन के घर मेहमान आया भाई एनीकट में नहाने गया। पर वह अभी तक लौटा नहीं है।

ये भी पढ़ें

IMD Rain : मौसम विभाग का Prediction, 3 नवंबर को सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, राजस्थान के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

देर शाम तक घर नहीं पहुंचा, तो परिजन एनीकट पहुंचे

पुलिस के अनुसार मेतवाला (बांसवाड़ा) निवासी पंकज पुत्र भैरा बुझ शुक्रवार को खुदरडा में अपनी फुफेरी बहन रंजना के घर आया था। इस दौरान गांव के समीप ही सोमनदी के एनिकट पर नहाने गया। देर शाम तक घर नहीं पहुंचा, तो परिजन तलाश करने एनीकट तक गए।

आसपुर पुलिस को दी सूचना

परिजनों को मौके से पंकज के कपड़े, मोबाइल और चप्पल मिला। शुक्रवार देर रात्रि तक उसका कोई पता नहीं लग सका। शनिवार सुबह आसपुर पुलिस को सूचना दी।

युवक का अभी तक पता नहीं चला

सूचना के बाद दोपहर 2 बजे डूंगरपुर से सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। प्रभारी रवि परमार के निर्देशन में सर्च अभियान जारी है। पर, अब तक युवक का पता नहीं चला।

ये भी पढ़ें

Bharatpur : ‘कुछ करो मां, मैं मर जाऊंगी…’, बहू का दर्द देख सास सबसे गिड़गिड़ाती रही, आखिरकार सुबह पिंकी की सांसें थम गईं

Published on:
02 Nov 2025 02:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर