डूंगरपुर

राजस्थान में सनसनीखेज घटना: घर में बेटे का शव खाट पर मिला, बाहर पेड़ पर लटकी मिली पिता की लाश

Rajasthan crime: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है।

less than 1 minute read
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan crime: डूंगरपुर सदर थाना क्षेत्र के मेताली गांव के सालेड़ी फला में एक पिता अपने पुत्र की हत्या कर खुद पेड़ पर लटक गया। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने बताया कि मेताली सालेड़ी फला निवासी गौतम पुत्र थावरा ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके चार पुत्र है। चारों का विवाह हो चुका है और चारों अपने अलग-अलग मकान में रहते है।

बेटे लक्ष्मण की पत्नी आई और उसने बताया कि वह देवल हाजा के घर गई थी तो, घर के अंदर से धुला की बेटियों के रोने की आवाज आ रही थी। जिस पर मौके पर पहुंच दरवाजा खोला तो, अंदर कमरों में धुंआ फैला हुआ था। पौत्र पीयूष खाट पर पड़ा हुआ था और उसके मुंह से झाक निकल रहे थे।

काफी देर तक उसे हिलाया तो वह उठा नहीं। उसकी मौत हो चुकी थी। इसके बाद बाहर आकर देखा तो बेटा हाजा पेड़ पर फंदे से लटका हुआ। जिसके बाद दोनों को जिला चिकित्सालय ले गए। यहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित किया।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला मुर्दाघर लेकर पहुंची। यहां पर पुलिस ने मृतक हाजा के पिता की रिपोर्ट पर दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया।

पिता ने की हत्या

गौतम ने रिपोर्ट में आशंका जताई है कि उसके बेटे हाजा की कुछ समय से मानसिक स्थिति खराब चल रही थी। इस पर हाजा ने अपने बेटे पीयूष का गला घोंट कर या फिर विषाक्त देकर हत्या कर दी और उसके बाद खुद फंदे से लटक गया।

Also Read
View All

अगली खबर