1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुल्हन के हाथों की मेहंदी भी नहीं उतरी थी, उससे पहले पति और सास-ससुर की मौत; कार के उड़े परखच्चे

Rajasthan Road Accident: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसे में एक परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई व एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।

2 min read
Google source verification

दौसा

image

Santosh Trivedi

Feb 23, 2025

rajasthan accident

Rajasthan Road Accident: दुब्बी। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर रविवार को भीषण सड़क हादसे में एक परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई व एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस के अनुसार धनावड़ के समीप आगे चल रहे ट्रक से नोएडा की ओर जा रही कार टकरा गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में महिपाल सिंह (55) निवासी नोएडा (उत्तर प्रदेश), पत्नी गीतादेवी (50), बेटा ललित सिंह (30) की मौत हो गई और पुत्रवधू पूजा घायल हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक ललित चौहान की शादी गत 3 फरवरी को हुई थी।

एक धार्मिक स्थल पर नवविवाहित जोड़े को ढोक दिलाकर परिवार वापस नोएडा लौट रहा था। कोलवा थाना पुलिस ने शवों काे जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया तथा घायल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि हाइसे के कारणों की जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाएगी।

अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई कार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक से टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे तो वहां कार क्षतिग्रस्त हालत में थी। कार में 4 लोग बुरी तरह फंसे हुए थे। ललित कार चला रहा था तथा उसकी पत्नी आगे बैठी थी। पीछे वाली सीट पर मां-बाप बैठे थे। टक्कर लगते ही गाड़ी के एयरबैग भी खुल गए थे, लेकिन भिड़ंत इतनी तेज थी कि वे फट गए।

यह भी पढ़ें : 300 फीट गहरे खुले बोरवेल में गिरा 5 साल का प्रहलाद, कैमरा डालकर अंदर देखा तो इस हाल में दिखा