2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhalawar Borewell News: 300 फीट गहरे खुले बोरवेल में गिरा 5 साल का प्रहलाद, कैमरा डालकर अंदर देखा तो इस हाल में दिखा

Jhalawar Borewell News: कालूलाल बागरी खेत पर परिजनों के साथ गेहूं की फसल काट रहा था। इसी दौरान खेत की मेड़ के पास खुदे बोरवेल के पास उसका 5 साल का बेटा प्रहलाद खेलते हुए पहुंच गया और बोरवेल में गिर गया।

3 min read
Google source verification

Jhalawar Borewell News: राजस्थान के झालावाड़ जिले के डग थाना क्षेत्र के पालड़ा गांव में रविवार दोपहर खेत में खेलते समय पांच वर्षीय मासूम बालक करीब तीन सौ फीट खुले बोरवेल में गिर गया। वह 30 फीट की गहराई पर अटका हुआ है। मौके पर पहुंचे पुलिस, प्रशासन, चिकित्सा विभाग और एसडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया। बालक को गैस पाइप से ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है।

कैमरा डालकर अंदर देखा गया, तो बालक गड्डे में बैठा नजर आया। वह कोई हलचल नहीं कर रहा था। मौके पर मशीनें मंगवाकर खुदाई करवाई जा रही है। सूचना मिलने पर झालावाड़ से जिला कलक्टर अजय सिंह राठौड़ और पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर मौके पर पहुंचे। यह बोरवेल चार-पांच दिन पहले ही खोदा गया था, लेकिन पानी नहीं आने के कारण इसमें पाइप नहीं डाले गए। इसके मुंह को पत्थर से ढक रखा था।

जानकारी के पालड़ा निवासी कालूलाल बागरी रविवार दोपहर अपने खेत पर परिजनों के साथ गेहूं की फसल काट रहा था। इसी दौरान खेत की मेड़ के पास खुदे बोरवेल के पास उसका पांच साल का बेटा प्रहलाद खेलते हुए पहुंच गया। वह बोरवेल के मुंह पर रखे पत्थर पर बैठ गया। बैठते ही पत्थर समेत वह अंदर गड्ढे में जा गिरा। यह देखकर उसके पिता ने शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे। उन्होंने रस्सी डालकर प्रह्लाद को बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे।

ग्रामीणों ने पानी पिलाया

हादसे के बाद काफी देर तक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। ग्रामीणों ने उसके पास रस्सी के जरिए पानी भी पहुंचाया गया, जिसे उसने पी लिया। वह रस्सी के सहारे करीब चार फीट तक ऊपर भी आया, लेकिन फिर रस्सी से हाथ छूट जाने से वह नीचे चला गया। गांव के सरपंच की सूचना पर पुलिस, प्रशासन और चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने गैस पाइप के जरिए बालक तक ऑक्सीजन पहुंचाना शुरू किया। बचाव दल के अनुसार वह 30 फ ीट गहराई पर अटका हुआ है।

सात मशीनों से खुदाई

मौके पर पहुंचे जिला परिषद सीईओ शंभुदयाल मीणा ने बताया कि ग्रामीण जुगाड़ से रस्सी डालकर बालक निकालने का प्रयास कर रहे हैं। मौके पर दो एलएनटी व पांच जेसीबी मशीनों से खुदाई शुरू कर दी गई है। कोटा से एसडीआरएफ की टीम आई है। अजमेर से एनडीआरएफ की टीम भी बुलवाई गई है। बोरवेल के पास भीड़ न हों, इसके लिए उसके आसपास बैरिकेडिंग की गई है। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है।

परिजन बेहाल

हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उसके पिता कालूलाल ने रोते हुए बताया कि हादसे के समय वे पास में ही गेहूं की कटाई कर रहे थे। अचानक वह खेलते हुए बोरवेल पर चला गया और हादसा हो गया। परिजनों भगवान से बच्चे की सलामती की प्रार्थना कर रहे है।