डूंगरपुर

RBSE Result 2025: ट्यूशन और सोशल मीडिया को कहा ‘ना’, आर्ट्स में डूंगरपुर की बेटी ने हासिल किए 99.40 फीसदी अंक

RBSE Result 2025: नैंसी बताती है कि वह नियमित छह घंटे अध्ययन करती थी। सेल्फ स्टडी से उसने विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन में सफलता अर्जित की है।

less than 1 minute read
कला संकाय के परिणामों में नैंसी ने 99.40 फीसदी अंक हासिल किए। (फोटो- पत्रिका)

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर ने गुरुवार को 12वीं परीक्षा का परिणाम घोषित किया। कला संकाय के परिणामों में डूंगरपुर जिले की छात्रा नैंसी पुत्री ईश्वरलाल कलाल ने कीर्तिमान स्थापित किया है। नैंसी ने 99.40 फीसदी अंक हासिल कर जिले का नाम प्रदेश के पटल पर स्थापित किया है।

प्रतिदिन 6 घंटे पढ़ाई

नैंसी के पिता व्यापारी हैं और मां गृहिणी। नैंसी बताती है कि वह नियमित छह घंटे अध्ययन करती थी। सेल्फ स्टडी से उसने विद्यालय के शिक्षकों के मार्गदर्शन में सफलता अर्जित की है। नैंसी ने बताया कि वह सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं थी। वहीं ट्यूशन भी नहीं लिया।

नैंसी ने ऑनलाइन कोर्सेज से अध्ययन की बारीकी सीखी। नैंसी ने बताया कि दसवीं कक्षा में उसके 85 फीसदी बने थे। इसके बाद से ही उसने कठोर परिश्रम कर सफलता अर्जित की। नैंसी ने बताया कि वह प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर देश की सेवा करना चाहती है।

यह वीडियो भी देखें

आज जारी हुआ रिजल्ट

बता दें कि राजस्थान माध्यमिक ​शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम आज ​शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की अनुमति से अजमेर संभागीय आयुक्त महेश शर्मा ने जारी किया। बोर्ड की उच्च माध्यमिक विज्ञान, वाणिज्य के साथ कला वर्ग परीक्षा 2025 एवं वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा 2025 का परीक्षा परिणाम आज घोषित किया गया।

परिणाम जारी करने के बाद ​शिक्षा मंत्री दिलावर ने चारों संकायों में टॉप रहे विद्यार्थियों का नाम लेकर अंक बताए तथा इसके बाद उनसे फोन पर बात कर बधाई भी दी।

Also Read
View All

अगली खबर