खिलाडिय़ों के ऑटो रिक्शा पर पथराव कर उनके साथ लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और एक बाल अपचारी को डिटेन किया।
डूंगरपुर के करहाता स्कूल के पास कुछ दिनों पहले खिलाडिय़ों के ऑटो रिक्शा पर पथराव कर उनके साथ लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और एक बाल अपचारी को डिटेन किया। आरोपियों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए सिर मुंडवा दिया था। इसके बावजूद वे पुलिस की पकड़ से बच नहीं पाए।
दोवड़ा थाना के थानाधिकारी ने बताया कि नया गांव निवासी सुमित्रा राउमावि गड़ामौरया स्कूल में तृतीय श्रेणी प्रयोगशाला सहायक के पद पर नियुक्त है। उनकी स्कूल की बालिका वर्ग की टीम छह सितंबर को जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राउमावि धावड़ी गई थी। टीम के खिलाडी शाम को मैच खेलकर ऑटो रिक्शा से वापस आ रहे थे। रास्ते में एक बाइक पर तीन युवक आए। युवकों ने ऑटो रिक्शा के आगे बाइक आड़ी खड़ी कर दी और पथराव कर खिलाडिय़ों के साथ मारपीट करने लगे।
इस दौरान युवक सुमित्रा का पर्स मोबाइल व ऑटो रिक्शा चालक का मोबाइल छीनकर भाग गए। पुलिस ने वस्सी दोवड़ा निवासी रमेश, चंदूलाल को गिरफ्तार किया और एक बाल अपचारी को डिटेन किया। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी मौज मस्ती के लिए लोगों से लूटपाट करते थे।