डूंगरपुर

Rajasthan: पुलिस से बचने के लिए मुंडवाया सिर, फिर भी चढ़ गए पुलिस के हत्थे; 2 गिरफ्तार, एक बाल अपचारी डिटेन

खिलाडिय़ों के ऑटो रिक्शा पर पथराव कर उनके साथ लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और एक बाल अपचारी को डिटेन किया।

less than 1 minute read
Photo- Patrika Network

डूंगरपुर के करहाता स्कूल के पास कुछ दिनों पहले खिलाडिय़ों के ऑटो रिक्शा पर पथराव कर उनके साथ लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और एक बाल अपचारी को डिटेन किया। आरोपियों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए सिर मुंडवा दिया था। इसके बावजूद वे पुलिस की पकड़ से बच नहीं पाए।

दोवड़ा थाना के थानाधिकारी ने बताया कि नया गांव निवासी सुमित्रा राउमावि गड़ामौरया स्कूल में तृतीय श्रेणी प्रयोगशाला सहायक के पद पर नियुक्त है। उनकी स्कूल की बालिका वर्ग की टीम छह सितंबर को जिला स्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए राउमावि धावड़ी गई थी। टीम के खिलाडी शाम को मैच खेलकर ऑटो रिक्शा से वापस आ रहे थे। रास्ते में एक बाइक पर तीन युवक आए। युवकों ने ऑटो रिक्शा के आगे बाइक आड़ी खड़ी कर दी और पथराव कर खिलाडिय़ों के साथ मारपीट करने लगे।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में एक शिक्षक निलंबित… 4 को नोटिस, औचक निरीक्षण के दौरान शिक्षा निदेशक को मिली लापरवाही

इस दौरान युवक सुमित्रा का पर्स मोबाइल व ऑटो रिक्शा चालक का मोबाइल छीनकर भाग गए। पुलिस ने वस्सी दोवड़ा निवासी रमेश, चंदूलाल को गिरफ्तार किया और एक बाल अपचारी को डिटेन किया। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी मौज मस्ती के लिए लोगों से लूटपाट करते थे।

ये भी पढ़ें

Rajasthan Monsoon Update: राजस्थान से कब होगी ‘मानसून’ की विदाई? आगामी 7 दिन भारी बारिश से मिलेगी राहत

Updated on:
09 Sept 2025 10:37 pm
Published on:
09 Sept 2025 10:36 pm
Also Read
View All

अगली खबर