डूंगरपुर

भाजपा सांसद बोले- आदिवासी हिन्दू है…तो नाराज BAP विधायक ने कही बड़ी बात

BJP MP-BAP MLA Dispute : बेणेश्वर मेले के उद्घाटन समारोह में भाजपा सांसद मन्नालाल रावत ने कहा आदिवासी हिन्दू हैं। सांसद के बयान का आसपुर से बीएपी के विधायक उमेश डामोर व कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध किया।

2 min read
साबला. कुर्सी से उठ खड़े हुए नाराज विधायक को समझाते अधिकारी।

BJP MP-BAP MLA Dispute : बेणेश्वर मेले के उद्घाटन समारोह में आदिवासीजन के हिन्दू होने के मुद्दे पर फिर सियासी पारा गर्माया। उदयपुर से भाजपा सांसद मन्नालाल रावत ने कहा कि आदिवासी सनातन व अनादिकाल से सनातन हिंदू धर्म से जुड़ा हुआ है, जो अस्थि विसर्जन, त्रिवेणी में स्नान, पूजा-अर्चना सहित धार्मिक क्रिया-कर्म कर रहा है। सांसद ने राजनीतिक दल का नाम लिए बिना कहा कि कुछ विचारधारा के लोग आदिवासी को हिंदू नहीं कहते हैं। यह बात छत्तीसगढ़ के एक ईसाई मिशनरी ने कही थी। पूर्व विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि सन्त मावजी महाराज ने धर्म का प्रचार-प्रसार किया। हमें भी एकसाथ आपस में भाई-चारे व सामाजिक समरसता से रहना होगा।

मेले में प्रभुत्वजनों का बोलबाला - विधायक उमेश डामोर

सांसद के बयान के दौरान ही आसपुर से बीएपी के विधायक उमेश डामोर व कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध कर दिया। विधायक ने कहा कि मेले में प्रभुत्वजनों का बोलबाला है। यहां सभी राज्यों के लोग आते हैं। ये झारखंड-छत्तीसगढ़ की बात करते हैं, लेकिन विकास के मामले चुप रहते हैं। काफी देर तक माहौल गर्माया रहा।

बीएपी नेता और भाजपा नेताओं में हुई तू-तू, मैं-मैं

एक मौके पर तो जुबानी जंग इतनी अधिक बढ़ गई कि बीएपी नेता और भाजपा नेताओं में लगभग तू-तू, मैं-मैं की स्थिति आ गई। दोनों पक्ष आदिवासियों के हिन्दू होने, न होने के मुद्दे पर खासी तकरार में पड़ गए। मामला इतना बढ़ गया कि पूर्व विधायक गोपीचंद मीणा एवं बीएपी विधायक उमेश डामोर आमने-सामने हो गए तथा कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम छोड़कर जाने लगे।

अफसरों ने शांत कराया गरम मामला

एसडीएम सोनू कुमार, तहसीलदार नारायणलाल डामोर सहित अन्य अधिकारियों ने समझाइश कर मामला शांत किया।

Updated on:
09 Feb 2025 01:18 pm
Published on:
09 Feb 2025 11:27 am
Also Read
View All

अगली खबर