CG News: दुर्ग जिले में मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के अमलीडीह गांव में वन विभाग की टीम ने एक किसान की बाड़ी से 80 नग सागौन लकड़ी जब्त की है।
CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के अमलीडीह गांव में वन विभाग की टीम ने एक किसान की बाड़ी से 80 नग सागौन लकड़ी जब्त की है। इसकी कीमत तकरीबन दो लाख रुपए आंकी गई है। लकड़ी को मोहला काष्ठागार में लाया गया है। जांच-पड़ताल के बाद संबंधित के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल इन दिनों क्षेत्र में तेंदुए की आमद से क्षेत्रीय रहवासी और वन विभाग की टीम परेशान हैं। तेंदुए के पदचिन्ह के आधार वन विभाग की टीम बुधवार को ग्राम पंचायत पुत्तरगोंदी अंतर्गत ग्राम अमलीडीह पहुंचे वहां ग्रामीण अगनू राम कोरेटी की बाड़ी में अफसरों को सागौन का अवैध जखीरा मिल गया।
बाड़ी के मालिक अगनू राम कोरेटी से सागौन लट्ठों के संबंध में पूछताछ की तो उसने दावा किया कि उक्त सागौन के लट्ठे उसके खुद के खेत से काटे गए हैं। इस लकड़ी को काटने व भंडारण करने संबंधी आवश्यक दस्तावेज नहीं मिले। टीम ने लकड़ी की जब्ती बना ली गई है।