Sky Lift in C: दुर्ग जिले में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को दुर्ग-भिलाई में विद्युत व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए बहुउपयोगी स्काई लिफ्ट की सौगात मिली है।
CG Electricity News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को दुर्ग-भिलाई में विद्युत व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए बहुउपयोगी स्काई लिफ्ट की सौगात मिली है। अधिकारियों ने बताया कि स्काई लिफ्ट 360 डिग्री घूम सकता है और 13 मीटर ऊंचाई तक कर्मचारियों को सुरक्षित लिफ्ट करा सकता है। लंबे समय से स्काई लिफ्ट की जरूरत थी।
रायपुर शहर की तर्ज पर यह सुविधा अब विद्युत वितरण कंपनी द्वारा दुर्ग-भिलाई शहर का प्रदान की गई है। स्काई लिफ्ट वाहन के आने से विद्युत कर्मचारियों को अधिक ऊंचे पोल व पोल के मध्य तारों पर कार्य करने में अधिक सुविधा होगी एवं कर्मचारी सुरक्षित रुप से कम समय में विद्युत सुधार का कार्य पूरा कर पाएंगे।