चेन्नई@पत्रिका.
विजयनगर के वेलचेरी प्रधान मार्ग पर निर्माणाधीन नौ मंजिला होटल में बुधवार शाम आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। समय रहते दमकल दस्ते के पहुंच जाने से दो श्रमिकों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया। इमारत से उठता धुआं दूर तक दिखाई दिया। बचाव कार्य की वजह से इलाके में यातायात भी प्रभावित रहा।
सूत्रों ने बताया कि इस होटल का ढांचा खड़ा किया जा चुका है और कारपेंटर का काम चल रहा है। इस कार्य में दस से अधिक श्रमिक लगे हैं। ऐसे में शाम करीब 5 बजे होटल की पहली मंजिल से धुआं उठता देख श्रमिक बिल्डिंग से बाहर निकल भागे। देखते ही देखते धुएं का गुब्बार दिखने लगा।
यह देखकर लोगों ने वेलचेरी पुलिस स्टेशन और अग्निशमन विभाग को सूचित किया। गाड़ियां मौके पर पहुंची। सामान्य आवाजाही को बैरिकेड्स लगाकर रोकते हुए वैकल्पिक मार्ग पर मोड़ दिया गया।
शीशा तोड़कर भीतर घुसे जवान
गिण्डी, तिरुवान्मयूर और मेडवाक्कम से आए पांच दमकल दस्तों और मेट्रो वाटर की गाड़ियों से आग बुझाने की जद्दोजहद शुरू हुई। कोई उपाय नहीं होने की वजह से जवानों ने इमारत की कांच की दीवार को तोड़कर भीतर प्रवेश किया और फिर पानी की बौछार कर आग बुझाई जिसमें करीब तीन घंटे लग गए।
8वीं मंजिल पर मजदूर
इसी बीच मजदूरों ने बताया कि 8वीं मंजिल पर टाइल्स लगाने के काम में लगे उनके दो साथी फंस गए हैं। अग्निशमनकर्मियों ने उनसे सेल फोन पर संपर्क किया और उन्हें छत पर बुलाया और फिर स्काई लिफ्ट वाहन का उपयोग कर दोनों को सुरक्षित बचा लिया। वेलचेरी पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। क्षति का आकलन किया जा रहा है।