AAT Exam Registration 2025: आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 2 जून से शुरू, 3 जून तक जारी रहेगा। जानें आवेदन कैसे करें, परीक्षा की तारीख और जरूरी जानकारी। जेईई मेन्स 2025 पेपर 2 में सफल छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
AAT Exam Registration 2025: आर्किटेक्चर में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है। आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानि 2 जून से शुरू हो गई है। यह परीक्षा जेईई मेन्स 2025 में सफल उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है। जो छात्र जेईई मेन्स पेपर 2 में पास हुए हैं वे AAT 2025 में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
वहां होमपेज पर दिख रहे AAT 2025 Registration लिंक पर क्लिक करें।
अपनी मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
पूरा आवेदन फॉर्म ध्यान से भरें और सबमिट करें।
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 2 जून सुबह 10 बजे से शुरू होकर 3 जून शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। इसलिए इच्छुक उम्मीदवार समय रहते आवेदन कर लें।
परीक्षा का आयोजन 5 जून 2025 को किया जाएगा।
परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी।
यह परीक्षा पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी।
ध्यान रखें कि AAT के लिए अलग से एडमिट कार्ड नहीं मिलेगा।
कैंडिडेट्स अपने जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र पर जाएं।
यह परीक्षा उन छात्रों के लिए जरूरी है जो आर्किटेक्चर की पढ़ाई करना चाहते हैं। इस परीक्षा के जरिए आईआईटी बीएचयू, आईआईटी खड़गपुर, और आईआईटी रुड़की में बी. आर्क (B.Arch) कोर्स में दाखिला मिलता है। इसलिए जेईई मेन्स 2025 के पेपर 2 में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा एक महत्वपूर्ण कदम है।
आईआईटी कानपुर ने आज यानि 2 जून को जेईई एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। साथ ही फाइनल आंसर की भी उपलब्ध कराई गई है। इस परीक्षा में कोटा के रजित गुप्ता ने टॉप रैंक हासिल की है। जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 18 मई को दो शिफ्ट में संपन्न हुई थी।