
Bihar Enforcement Sub Inspector Salary (Image Source: Grok AI)
BPSSC SI Vacancy 2025: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने परिवहन विभाग में एन्फोर्समेंट सब इंस्पेक्टर (SI) के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती में कुल 33 पद भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार 30 मई 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 30 जून 2025 निर्धारित की गई है।बिहार पुलिस में एनफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर की पोस्ट एक बहुत सम्मानित पद है। इस पद के लिए हर साल हजारों उम्मीदवार आवेदन करते हैं क्योंकि यह नौकरी स्थिरता अच्छा वेतन और लंबे समय तक कैरियर ग्रोथ का मौका देती है। इस आर्टिकल में हम बिहार पुलिस एनफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर की सैलरी, जॉब प्रोफाइल, भत्ते और अन्य बेनिफिट्स के बारे में पूरी जानकारी देंगे।
बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर (एनफोर्समेंट) के रूप में चुने गए उम्मीदवारों को अच्छा वेतन दिया जाता है। इस पद का बेसिक पे लगभग 35,400 रुपये से शुरू होता है, जो समय के साथ बढ़ता रहता है। महीने की कुल सैलरी लगभग 35,400 रुपये से 1,12,400 के रुपये बीच हो सकती है जिसमें बेसिक पे के साथ कई तरह के भत्ते भी शामिल होते हैं।
बिहार पुलिस की इस भर्ती में वेतन का निर्धारण 7वीं वेतन आयोग के अनुसार किया जाता है। इस वेतन में बेसिक पे के साथ कई तरह के भत्ते भी शामिल होते हैं। जिसके बारे में नीचे साझा किया जा रहा है।
Dearness Allowance (महंगाई भत्ता)
House Rent Allowance (मकान किराया भत्ता)
Travel Allowance (यात्रा भत्ता)
Medical Allowance (चिकित्सा भत्ता)
Uniform Allowance (यूनिफॉर्म भत्ता)
Ration Money Allowance (राशन भत्ता)
Vehicle Allowance (वाहन भत्ता)
ये सभी भत्ते वेतन बढ़ाते हैं और कर्मचारी की आर्थिक मदद करते हैं।
इनकम टैक्स, प्रोविडेंट फंड और अन्य कटौतियों के बाद जो राशि कर्मचारी को मिलती है उसे इन-हैंड सैलरी कहा जाता है। इस पोस्ट के लिए इन-हैंड सैलरी लगभग 35,400 रुपये से 1,12,400 रुपये तक हो सकती है। कटौतियां पे स्लिप में स्पष्ट दिखाई जाती हैं इसलिए हर कर्मचारी को अपनी सैलरी स्लिप को संभाल कर रखना चाहिए।
एनफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर का मुख्य काम कानून व्यवस्था बनाए रखना और अपराधों की जांच करना है।
अपराधों की जांच करना और एफआईआर दर्ज करना।
कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करना।
पुलिस स्टेशन के दैनिक कार्यों का संचालन करना।
क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखना।
यह पद न सिर्फ सम्मानित है बल्कि समाज में सुरक्षा और शांति बनाए रखने का भी जिम्मेदार है।
बिहार पुलिस में एनफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर के रूप में शुरूआत करने के बाद कैरियर में आगे बढ़ने के कई मौके होते हैं। मेहनत, अनुभव और प्रदर्शन के आधार पर प्रमोशन के जरिए इंस्पेक्टर, असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (ACP), और डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (DCP) जैसे पदों पर पहुंचा जा सकता है।
Published on:
31 May 2025 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
