6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CA स्टूडेंट्स के लिए जरूरी अपडेट: सितंबर 2025 का पूरा शेड्यूल जारी, जानें किस दिन होगी कौन-सी परीक्षा?

ICAI CA Exam September 2025: ICAI ने सितंबर 2025 में होने वाली CA परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। जानें किस दिन होगी कौन-सी परीक्षा?

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

May 31, 2025

CA Foundation September 2025 Exam date, CA Intermediate Exam date 2025, CA exam date 2025, Icai ca exam september 2025 dates, icai ca exam 2025 revised schedule

ICAI CA Exam September 2025 (Image Source: Pixels)

ICAI CA Exam September 2025: अगर आप चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की राह पर हैं तो आपके लिए यह खबर बेहद महत्वपूर्ण है। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सितंबर 2025 में होने वाली CA परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इस शेड्यूल में फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल तीनों स्तर की परीक्षाओं की तारीखों की जानकारी दी गई है। चलिए जानते हैं किस दिन कौन-सी परीक्षा होगी और इसके साथ अन्य जरूरी डिटेल्स।

ICAI CA Exam 2025 Date Sheet: फाइनल कोर्स परीक्षा की तारीखें

चार्टर्ड अकाउंटेंसी की सबसे आखिरी स्टेज, फाइनल कोर्स की परीक्षा दो ग्रुप्स में आयोजित की जाएगी।

ग्रुप 1

पेपर 1 - 3 सितंबर 2025

पेपर 2 - 6 सितंबर 2025

पेपर 3 - 8 सितंबर 2025

ग्रुप 2

पेपर 4 - 10 सितंबर 2025

पेपर 5 - 12 सितंबर 2025

पेपर 6 - 14 सितंबर 2025

परीक्षा का समय

पेपर 1 से 5 - दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक
पेपर 6 - दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक (4 घंटे का पेपर)

यह भी पढ़ें: NDA Women First Batch: गर्व का पल! माता-पिता को चिंता थी कैसे करेंगी कड़ी ट्रेनिंग, बेटियों ने कर दिखाया

CA Intermediate Exam date 2025: इंटरमीडिएट कोर्स परीक्षा की तारीखें

इंटर कोर्स भी दो ग्रुप्स में आयोजित होगा और यह परीक्षा सीए की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए महत्वपूर्ण है।

ग्रुप 1

पेपर 1 - 4 सितंबर 2025

पेपर 2 - 7 सितंबर 2025

पेपर 3 - 9 सितंबर 2025

ग्रुप 2

पेपर 4 - 11 सितंबर 2025

पेपर 5 - 13 सितंबर 2025

पेपर 6 - 15 सितंबर 2025

परीक्षा का समय

सभी पेपर दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होंगे।

यह भी पढ़ेंUPSC NDA 2 2025 Notification: सेना में अधिकारी बनने का सुनहरा मौका, जानें कैसे करें आवेदन

CA Foundation Exam Date 2025: फाउंडेशन कोर्स परीक्षा की तारीखें

जो छात्र पहली बार CA के एग्जाम में शामिल हो रहे हैं उनके लिए फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा सबसे पहला कदम होती है। यह परीक्षा चार पेपर्स में आयोजित होगी।

पेपर 1 - 16 सितंबर 2025

पेपर 2 - 19 सितंबर 2025

पेपर 3 - 20 सितंबर 2025

पेपर 4 - 22 सितंबर 2025

परीक्षा का समय

पेपर 1 और 2 - दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक

पेपर 3 और 4 - दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक

यह भी पढ़ें: BPSSC SI Vacancy 2025: बिहार पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए निकली वैकेंसी, जानें चयन प्रक्रिया और फिजिकल टेस्ट डिटेल्स

ICAI CA Exam September 2025: आवेदन की प्रक्रिया और तारीखें

जो छात्र इस परीक्षा में बैठना चाहते हैं, वे 5 जुलाई 2025 से 18 जुलाई 2025 के बीच ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें परीक्षा की डेटशीट

ICAI की वेबसाइट पर जाएं: icai.org

'Important Announcements' सेक्शन पर क्लिक करें

'CA Examinations September 2025' लिंक पर टैप करें

डेटशीट अपने आप डाउनलोड हो जाएगी

भविष्य के लिए एक कॉपी सेव कर लें

छात्रों के लिए सलाह

  • समय पर आवेदन करें और अपनी तैयारी को अब अंतिम रूप देना शुरू करें।
  • डेटशीट को ध्यान में रखते हुए अपना स्टडी शेड्यूल बनाएं।
  • पुराने प्रश्न पत्रों और मॉक टेस्ट की मदद से प्रैक्टिस करते रहें।

ध्यान दें - यह परीक्षा शेड्यूल ICAI से घोषित आधिकारिक जानकारी पर आधारित है। किसी भी बदलाव या अपडेट के लिए ICAI की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

यह भी पढ़ेंUPSC Admit Card 2025: यूपीएससी इंजीनियरिंग प्रीलिम्स परीक्षा के लिए जारी हुआ एडमिट कार्ड, upsc.gov.in पर देखें 


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग