16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BPSC 71st Notification 2025: आज से शुरू हुए आवेदन, 1250 पदों पर होगी नियुक्ति, बढ़ सकती हैं वैकेंसी

BPSC 71st Notification 2025: BPSC 71वीं परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। 1250 पदों पर भर्ती होनी है, जिसमें आगे और भी रिक्तियां जोड़ी जा सकती हैं। जानें पूरी डिटेल।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Rahul Yadav

Jun 02, 2025

BPSC 71st CCE 2025 notification, BPSC 71st CCE exam date 2025, BPSC 71st CCE eligibility criteria, BPSC 71st CCE application form 2025, BPSC 71st CCE prelims 2025

BPSC 71st Notification 2025

BPSC 71st Notification 2025: बिहार में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने अपनी 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन (71st BPSC Application Form Date) प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 1250 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। खास बात यह है कि इन पदों की संख्या आगे और भी बढ़ सकती है क्योंकि अब भी कई विभागों से रिक्तियों की जानकारी आनी बाकी है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि आवेदन प्रक्रिया के दौरान मिलने वाली अतिरिक्त रिक्तियां भी इसी परीक्षा में शामिल की जाएंगी।

विवरणतिथि
आवेदन शुरू होने की तिथि2 जून 2025
आवेदन की अंतिम तिथि30 जून 2025

BPSC 71st Vacancy: अभी तक 10 विभागों से आईं रिक्तियां

बीपीएससी को अब तक दस विभागों से रिक्तियां प्राप्त हुई हैं। आयोग ने अन्य विभागों को भी पत्र भेजकर जल्द से जल्द रिक्तियां भेजने को कहा है। आवेदन प्रक्रिया के दौरान यदि अन्य पदों की स्वीकृति मिलती है तो उन्हें भी इस परीक्षा में जोड़ा जाएगा।

बिहार पुलिस सेवा के भी जुड़ सकते हैं पद

सूत्रों की मानें तो बिहार पुलिस सेवा के करीब 14 पद सामान्य प्रशासन विभाग से आने की संभावना है। यदि यह रिक्तियां मिलती हैं तो परीक्षा के दायरे और अवसर दोनों में इजाफा होगा।

सबसे ज्यादा पद सहकारिता विभाग में

जारी अधिसूचना के मुताबिक सबसे अधिक पद प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के हैं जिनकी संख्या 502 है। इसके अलावा प्रखंड अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी के 459 पद और वरीय उप समाहर्ता के 100 पद भी शामिल हैं।

क्रम संख्यापद का नामरिक्त पदों की संख्या
1वरीय उप समाहर्ता100
2वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी79
3श्रम अधीक्षक10
4अवर निबंधक / संयुक्त अवर निबंधक03
5ईख पदाधिकारी17
6प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी502
7प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी22
8अनुसूचित जाति / जनजाति कल्याण पदाधिकारी13
9राजस्व पदाधिकारी45

यह भी पढ़ें: BPSSC SI Vacancy 2025: बिहार एन्फोर्समेंट सब इंस्पेक्टर की सैलरी, जिम्मेदारियां और करियर ग्रोथ से जुड़ी पूरी डिटेल

30 अगस्त को हो सकती है प्रारंभिक परीक्षा

आयोग से जारी संभावित कार्यक्रम के अनुसार BPSC 71वीं की प्रारंभिक परीक्षा 30 अगस्त 2025 को आयोजित की जा सकती है। इसके बाद मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार का आयोजन होगा।

BPSC 71st Vacancy Age Limit: कितनी होनी चाहिए उम्र?

इस परीक्षा के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष तय की गई है। अधिकतम आयु सीमा कैटेगेरी के अनुसार अलग-अलग है।

सामान्य वर्ग - 37 वर्ष

बीसी और ईबीसी वर्ग - 40 वर्ष

अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग - 42 वर्ष

आवेदन शुल्क में भी कैटेगेरी के हिसाब से अलग-अलग

सामान्य वर्ग - 600 रुपये

एससी/एसटी वर्ग - 150 रुपये

सभी वर्गों की महिलाएं - 150 रुपये

दिव्यांगजन - 150 रुपये

यह भी पढ़ें: CA स्टूडेंट्स के लिए जरूरी अपडेट: सितंबर 2025 का पूरा शेड्यूल जारी, जानें किस दिन होगी कौन-सी परीक्षा?

महत्वपूर्ण सूचना

बीपीएससी ने स्पष्ट किया है कि आवेदन प्रक्रिया के दौरान अगर अन्य विभागों की ओर से नई रिक्तियां प्राप्त होती तो उन्हें भी एकीकृत कर परीक्षा में जोड़ा जाएगा। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन के बाद भी समय-समय पर आयोग की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

Official Website: bpsc.bihar.gov.in

यह भी पढ़ें: NDA Women First Batch: गर्व का पल! माता-पिता को चिंता थी कैसे करेंगी कड़ी ट्रेनिंग, बेटियों ने कर दिखाया