Mukul Dev Death News: एक्टर मुकुल देव के निधन की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि मुकुल देव ने ICU में इलाज के दौरान दम तोड़ा है। चलिए मुकुल देव के जीवन के बारे में रोचक बातें जानते हैं।
Actor Mukul Dev Dies At age 54: एक्टर मुकुल देव की अचानक मौत होने की खबर ने सबको झकझोर दिया है। फिल्मी हस्तियां और फैंस मुकुल देव की डेथ न्यूज को लेकर यकीन नहीं कर पा रहे। बताया जा रहा है कि मुकुल देव का स्वास्थ्य (Mukul Dev Disease) बिगड़ा और उसके बाद उनको अस्पताल ले जाया गया और बाद में ICU में भर्ती (Mukul Dev Death In ICU) कराया गया। इलाज के दौरान ही एक्टर मुकुल देव का निधन हो गया। फैंस मुकुल देव की फिल्मों के रोल के साथ याद कर रहे हैं। ऐसे में चलिए हम मुकुल देव के जीवन के बारे में रोचक बातें जानते हैं।
मुकुल देव के निधन की पुष्टि हो चुकी है। साथ ही कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से हेल्थ इश्यू के कारण मुकुल देव को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां आईसीयू में इलाज चल रहा था। वहीं पर इलाज के दौरान मुकुल देव ने दम तोड़ा। हालांकि, मुकुल देव किस बीमारी से ग्रसित थे इसको लेकर कंफर्म जानकारी सामने नहीं आई है।
दिवंगत एक्टर मुकुल देव एक पायलट भी थे। एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले वो एविएशन के फिल्ड में काम कर रहे थे। उन्होंने बतौर पायलट काम भी किया और फिर उसके बाद फिल्मी दुनिया में आए। मुकुल देव ने पायलट की ट्रेनिंग इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी, रायबरेली (Indira Gandhi Rashtriya Uran Akademi) से ट्रेनिंग ली थी।
एक्टर मुकुल देव की एक्टिंग को लेकर बचपन से ही दिलचस्पी थी। कक्षा 8 में पढ़ाई के दौरान वो दूरदर्शन के एक डांस शो में भी आए थे। साल 1988 में मुकुल देव ने दिल्ली के St. Columba's School कक्षा 12 की पढ़ाई की। एक्टर मुकुल देव पश्तो और फारसी भाषा भी जानते थे। हिंदी के अलावा भी कई फिल्मों में उन्होंने काम किया।