शिक्षा

देश के दूसरे टॉप यूनिवर्सिटी JNU में PG और ADOP कोर्सेज के लिए एडमिशन प्रक्रिया चालू, इस तारीख को जारी हो सकती है पहली मेरिट लिस्ट

JNU: वर्तमान में विश्वविद्यालय में लगभग 8,000 छात्र अध्ययनरत हैं। जानकारी के अनुसार, जेएनयू जल्द ही पीएचडी कोर्सों के लिए भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने वाला है।

2 min read
May 26, 2025
Jawaharlal Nehru University(Photo-JNU Official)

Jawaharlal Nehru University(JNU) ने एकडेमिक ईयर 2025-26 के लिए पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) और Advanced Diploma of Proficiency (ADOP) कोर्सों में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 23 मई से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जिसकी अंतिम तारीख 16 जून 2025, रात 11:50 बजे तय की गई है। आवेदन पत्र में आवश्यक सुधार 17 और 18 जून को किए जा सकेंगे। पहली मेरिट सूची 27 जून को आने की संभावना है, जबकि दूसरी और तीसरी सूची क्रमशः 5 जुलाई और 14 जुलाई को जारी हो सकती है।

JNU Admission: रजिस्ट्रेशन और डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया

अंतिम एडमिशन और रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 14 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। चयनित उम्मीदवारों के डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन 21 से 29 जुलाई के बीच विभिन्न चरणों में किया जाएगा। अंतिम मेरिट सूची के आधार पर नामांकित अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ 13 और 14 अगस्त को जांचे जाएंगे। यूनिवर्सिटी द्वारा 8 अगस्त को रिक्त सीटों की स्थिति भी सार्वजनिक की जा सकती है।

JNU CUET PG Admission: योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

वो अभ्यर्थी जिन्होंने CUET(PG) 2025 परीक्षा में भाग लिया है, वे JNU की आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in अथवा www.jnu.ac.in पर जाकर अपने एनटीए एप्लिकेशन नंबर और जन्म तिथि की सहायता से लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे आवेदन से पहले ई-प्रॉस्पेक्टस को भली-भांति पढ़ें और योग्यता संबंधी सभी पहलुओं की अच्छे से पुष्टि कर लें। हर कोर्स की योग्यता, सीटों की संख्या और अन्य डिटेल्स विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल पर उपलब्ध हैं।

JNU: छात्रों के विरोध की स्थिति

हालांकि, कुछ छात्र सीयूईटी और यूजीसी-नेट के ज़रिए प्रवेश प्रणाली का विरोध कर रहे हैं, लेकिन विरोध करने वालों की संख्या कुल छात्रों के अनुपात में काफी कम है। वर्तमान में विश्वविद्यालय में लगभग 8,000 छात्र अध्ययनरत हैं। जानकारी के अनुसार, जेएनयू जल्द ही पीएचडी कोर्सों के लिए भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू करने वाला है। सभी उम्मीदवारों को सुझाव दिया गया है कि वे एडमिशन से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर नियमित रूप से जाकर देख सकते हैं।

Also Read
View All
DSSSB Recruitment 2025: दिल्ली सरकार में एमटीएस के 714 पदों पर निकली भर्ती, 10वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

India Oldest School Education Board: सीबीएसई और आईसीएसई नहीं, यह है भारत का सबसे पुराना स्कूल बोर्ड… क्या आप जानते हैं?

हुब्बल्ली रीजनल सेंटर को बुनियादी सुविधाओं की दरकार, गंगूबाई हनगल संगीत विश्वविद्यालय के छात्रों को क्लासरूम और हॉस्टल की कमी

UPSSSC Lekhpal Vacancy 2025: यूपी में लेखपाल के 7994 पदों पर निकली भर्ती, जानें आवेदन प्रक्रिया, सिलेबस और जरूरी तारीखें

School Assembly News Headlines, Dec 17 2025: पीएम मोदी को मिला ‘द ग्रेट ऑनर निशान ऑफ इथियोपिया’, नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल और सोनिया गांधी को राहत, जान लें देश-विदेश की जरुरी खबरें

अगली खबर