UPSC CSE Prelims 2025: परीक्षा का विश्लेषण: क्या बोले परीक्षार्थी?
पेपर 1, यानी जनरल स्टडीज को लेकर छात्रों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं सामने आईं। कई उम्मीदवारों ने बताया कि भूगोल और करेंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न अपेक्षाकृत कठिन थे। वहीं, राजनीति, इतिहास और पर्यावरण जैसे विषयों पर पूछे गए सवाल मध्यम स्तर के थे। कई विशेषज्ञ भी राय दे रहे हैं कि इस बार का क्वेश्चन पेपर कठिनाई के लिहाज से मीडियम से लेकर थोड़ा टफ स्तर तक का रहा।UPSC CSE Prelims 2025 Question Paper Analysis: मिलाजुला रहा प्रतिक्रिया
परीक्षा में बैठे उम्मीदवारों ने अलग-अलग प्लेटफार्म से बताय कि परीक्षा का लेवल ठीक था। ना ही बहुत आसान और ना ही बहुत कठिन था। हालांकि कठिन या आसान का सवाल प्रश्न पत्र और विषय के अनुसार अलग-अलग भी थे। अभ्यर्थियों ने बताया कि कोई विषय आसान तो कुछ विषय को लेकर थोड़ी मुश्किल होने के बात कही गई। सोशल मीडिया पर आए रिएक्शन को भी आप देख सकते हैं।
UPSC Prelims 2025: परीक्षा पैटर्न पर एक नजर
यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा में दो ऑब्जेक्टिव टाइप के पेपर शामिल होते हैं, प्रत्येक पेपर 200 अंकों का होता है।पेपर 1 में इतिहास, राजनीति, अर्थव्यवस्था, भूगोल, पर्यावरण और विज्ञान-टेक्नोलॉजी से प्रश्न पूछे जाते हैं।
पेपर 2 (CSAT) में अभ्यर्थियों की समझ, तर्कशक्ति और विश्लेषणात्मक क्षमताओं की जांच की जाती है। इस पेपर को पास करने के लिए न्यूनतम 33% अंक अनिवार्य होते हैं। दोनों पेपरों की अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है।