शिक्षा

UKPSC Lower PCS के लिए आवेदन शुरू, जानिए योग्यता सहित अन्य जरुरी डिटेल

UKPSC Lower PCS Vacancy: इस भर्ती के माध्यम से कुल 113 पदों को भरा जाना है। जिसमें नायब तहसीलदार के लिए 36 पद...

2 min read
UKPSC Lower PCS

UKPSC Lower PCS Vacancy: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की तरफ से जरुरी अपडेट जारी कर दिया गया है। UKPSC Lower PCS के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं और जरुरी योग्यता हैं, वो आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 4 जनवरी तय की गई है। उम्मीदवारों को उससे पहले ही आवेदन करना होगा।

UKPSC Lower PCS: ऐसे कर सकते हैं आवेदन


आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।


इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।


मांगे गए जरुरी डिटेल्स के साथ आवेदन फॉर्म भर दें।


आवेदन फॉर्म भरने के बाद और जरुरी कार्य करने के बाद उम्मीदवारों आवेदन फॉर्म सबमिट कर देना होगा।

भविष्य के जरुरत के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करके रख सकते हैं।

UKPSC: कुल इतने पदों पर होगी भर्ती


इस भर्ती के माध्यम से कुल 113 पदों को भरा जाना है। जिसमें नायब तहसीलदार के लिए 36 पद, विपणन निरीक्षक के लिए 6 पद, श्रम प्रवर्तन अधिकारी के लिए 5 पद, आबकारी निरीक्षक के लिए 5 पद, गन्ना विकास निरीक्षक के लिए 6 पद, उप कारापाल के लिए 14 पद शामिल हैं। इसक अलावा पूर्ति निरीक्षक के लिए 36 पद और ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक के लिए 2 पद भी शामिल हैं।

UKPSC Lower PCS: ये होनी चाहिए योग्यता


इस भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो अलग-अलग पद के लिए अलग-अलग योग्यता मापदंड तय किये गए हैं। नायब तहसीलदार, विपणन निरीक्षक, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, खांडसारी निरीक्षक जैसे पद के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। वहीं ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक, गन्ना विकास निरीक्षक पद के लिए आवेदन करने वालों के पास कृषि में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

Also Read
View All

अगली खबर