शिक्षा

CUET UG 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, स्टेप-बाय-स्टेप जानें रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

CUET UG 2025: Common University Entrance Test (UG) 2025 का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन 8 मई से 1 जून 2025 के बीच निर्धारित है।

2 min read
Mar 02, 2025
CUET UG 2025

CUET UG 2025 Registration Date: National Testing Agency(NTA) ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, CUET UG 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 22 मार्च 2025 तय की गई है। वहीं, आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम समय सीमा 23 मार्च रात 11:50 बजे तक है। फॉर्म में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 24 से 26 मार्च 2025 तक उपलब्ध रहेगी।

CUET UG 2025: इतने भाषाओं में होगी परीक्षा?


CUET UG 2025 परीक्षा कुल 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। इनमें हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं।

CUET UG 2025 परीक्षा तिथि


Common University Entrance Test (UG) 2025 का आयोजन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन 8 मई से 1 जून 2025 के बीच निर्धारित है। विस्तृत शेड्यूल और विषयवार टाइमटेबल जल्द ही जारी किया जाएगा। परीक्षा केंद्र, एडमिट कार्ड, उत्तर कुंजी और परिणाम से जुड़ी तिथियां एनटीए बाद में नोटिफिकेशन के माध्यम से जारी करेगा।

CUET UG 2025 Application: ऐसे कर सकते हैं आवेदन

आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।


वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध ‘Candidate Activity’ सेक्शन में रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।


नए उम्मीदवार के रूप में रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें।


आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।


निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।


सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।

Updated on:
03 Mar 2025 12:39 pm
Published on:
02 Mar 2025 12:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर