
NEET UG 2025 Registration Date: NEET UG 2025 के छात्रों के लिए NTA ने अहम अपडेट जारी किया है। National Testing Agency (NTA) द्वारा NEET UG 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी से शुरू हो चुकी है और 7 मार्च को समाप्त होने वाली है। यदि आपने अब तक इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, तो अंतिम तारीख का इंतजार करने के बजाय जल्द आवेदन करने की सलाह दी गई है। NTA ने उम्मीदवारों को सतर्क करते हुए कहा है कि रजिस्ट्रेशन के अंतिम दिन भारी ट्रैफिक के कारण तकनीकी समस्याएं आ सकती हैं। ऐसे में सभी उम्मीदवारों को समय रहते आवेदन फॉर्म भरने का आग्रह किया गया है, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
NTA ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर सूचना जारी करते हुए कहा है कि सभी इच्छुक उम्मीदवार समय से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। एजेंसी ने यह भी स्पष्ट किया है कि अंतिम तारीख के आसपास साइट पर अधिक लोड की वजह से दिक्कतें आ सकती हैं, इसलिए फॉर्म सबमिशन अंतिम तारीख से पहले कर दें।
NEET UG 2025 से संबंधित किसी भी प्रश्न या समस्या के समाधान के लिए NTA ने हेल्पडेस्क की सुविधा दी है। जरूरत पड़ने पर उम्मीदवार हेल्पलाइन नंबर 011-40759000 या 011-69227700 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा ईमेल के जरिए भी neetug2025@nta.ac.in पर सहायता ली जा सकती है।
इस साल NEET UG परीक्षा का आयोजन 4 मई 2025 को किया जाएगा। यह परीक्षा पेन-पेपर मोड में होगी और कुल 3 घंटे का समय मिलेगा। इस परीक्षा के जरिए अभ्यर्थी MBBS, BDS, आयुष तथा अन्य मेडिकल कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।
Updated on:
02 Mar 2025 10:55 am
Published on:
02 Mar 2025 10:54 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
