RRB: उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के माध्यम से किया जाएगा। यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी जिसमें जनरल अवेयरनेस, प्रोफेशनल नॉलेज और रीजनिंग से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।
RRB: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही पैरामेडिकल स्टाफ के विभिन्न पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 403 रिक्तियों को भरा जाएगा, जिनमें नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, फार्मासिस्ट, डायलिसिस तकनीशियन, ईसीजी तकनीशियन, रेडियोग्राफर सहित अन्य पद शामिल हैं। इस भर्ती से जुड़ी डिटेल को नोटिफिकेशन में देखा जा सकता है। जिन अभ्यर्थियों के पास B.Sc नर्सिंग, फार्मेसी या पैरामेडिकल से जुड़ी योग्यता है, उनके लिए यह एक अच्छा मौका है। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर परीक्षा की तैयारी शुरू कर दें और RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट चेक करते रहें।
नर्सिंग सुपरिटेंडेंट के लिए B.Sc नर्सिंग या जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी में डिप्लोमा होना चाहिए।
फार्मासिस्ट पद के लिए अभ्यर्थी के पास फार्मेसी में डिप्लोमा या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए।
अन्य तकनीकी पदों जैसे डायलिसिस तकनीशियन, ईसीजी तकनीशियन आदि के लिए संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा या प्रमाणपत्र अनिवार्य है।
उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के माध्यम से किया जाएगा। यह परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप होगी जिसमें जनरल अवेयरनेस, प्रोफेशनल नॉलेज और रीजनिंग से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे।
नर्सिंग सुपरिटेंडेंट: 246 पद
फार्मासिस्ट (एंट्री लेवल): 100 पद
स्वास्थ्य एवं मलेरिया निरीक्षक ग्रेड II: 33 पद
लैब असिस्टेंट ग्रेड II: 12 पद
डायलिसिस तकनीशियन: 4 पद
ईसीजी तकनीशियन: 4 पद
रेडियोग्राफर: 4 पद
कुल पद: 40