Google Internship 2025: गूगल के करियर्स सेक्शन में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग विंटर इंटर्न की जानकारी दी गई है। पूरी जानकारी के लिए यहां देखें-
Google Internship 2025: यदि आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है तो आप गूगलमें नौकरी पा सकते हैं। गूगल ऐसे कैंडिडेट्स को इंटर्नशिप का मौका प्रदान कर रहा है। गूगल के करियर्स सेक्शन में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग विंटर इंटर्न 2025 की जानकारी दी गई है। अगर आप भी यहां काम करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। गूगल में इंटर्नशिप (Google Internship) करने से न सिर्फ आपके स्किल्स में बढ़ोतरी होगी बल्कि भविष्य में रोजगार के अवसर भी खुलेंगे।
गूगल द्वारा दी जानकारी के अनुसार, गूगल विंटर इंटर्नशिप जनवरी 2025 (Google Winter Internship January 2025) में शुरू होगी। 22-24 हफ्तों तक चलने वाले इस इंटर्नशिप के लिए बैचलर्स/ मास्टर्स डिग्री कोर्स के फाइनल ईयर या कंप्यूटर साइंस में डुअल डिग्री प्रोग्राम के स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए सिर्फ वही स्टूडेंट्स अप्लाई करें जिनका कोर्स वर्ष 2025 में पूरा हो जाएगा। अधिक जानकारी के लिए गूगल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
गूगल की इस इंटर्नशिप (Google Internship) के लिए अप्लाई करने से पहले अपने सीवी या रिज्यूमे को अपडेट कर लें। बता दें, आपका रिज्यूमे और कवर लेटर इंग्लिश में ही होनी चाहिए। वहीं गूगल इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करते समय वहां जो भी डॉक्यूमेंट्स मांगे जाएं, उन्हें पीडीएफ में ही अपलोड करें।
मालूम हो कि गूगल अपने खास वर्क कल्चर और हाई सैलरी के लिए जाना जाता है। यहां नौकरी करने वाले कर्मचारियों की सैलरी लाखों में होती है। वहीं इंटर्नशिप करने वालों को भी महीने के 50-60 हजार रुपये ऑफर किए जाते हैं। हालांकि, गूगल में सैलरी आपके अनुभव, विभाग और वर्क प्रोफाइल पर निर्भर करती है।