BCECEB DCECE 2025 Last Date Extended: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। यहां देखें नई तारीख-
BCECEB DCECE 2025 Last Date Extended: बिहार के ऐसे युवा जिन्हें पारा मैडिकल, पॉलिटेक्निक कोर्सेज में दाखिला लेना है उनके लिए काम की खबर है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (BCECEB) ने डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहले 30 अप्रैल 2025 तक आवेदन किया जा सकता था। अब आवेदन करने की अंतिम तारीख 6 मई 2025 है।
BCECEB की ओर से आवेदन प्रक्रिया 2 अप्रैल से शुरू की गई थी। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2025 थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं। इस भर्ती के जरिए पारा मेडिकल (इंटर स्तरीय) पाठ्यक्रम में डिप्लोमा इन फार्मेसी, एक्स-रेटेक्नीशियन, ऑरथोटिक एवं प्रौस्थेटिक सहायक, जीएनएम, एएनएम, डेंटल मैकेनिक्स, डेंटल हाइजनिस्ट कोर्स में दाखिला दिया जाएगा।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पॉलिटेक्निकल इंजीनियरिंग माध्यमिक लेवल कोर्सेज के लिए न्यूनतम व अधिकतम आयु सीमा नहीं है। वहीं पारा मेडिकल माध्यमिक लेवल ग्रुप के लिए 31 दिसंबर 2025 को आवेदक की आयु न्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। पारा मेडिकल इंटर लेवल कोर्सेज ग्रुप के तहत जीएनएम (ग्रेड ए नर्सिंग) कोर्सेज के लिए 31 दिसंबर 2025 को न्यूनतम आयु 17 वर्ष अधिकतम आयु 35 वर्ष होगी। एएनएम नर्सिंग कोर्सेज के लिए न्यूनतम 17 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा नर्सिंग काउंसलिंग ऑफ इंडिया के अनुसार, 35 वर्ष तय की है। वहीं अन्य कोर्सेज के लिए 31 दिसंबर 2025 को न्यूनतम आयु 17 वर्ष व अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए।
किसी एक कोर्स के लिए
-सामान्य/बीसी/ईबीसी: 750 रुपये
-एससी/एसटी/डीक्यू: 480 रुपये
किसी भी दो कोर्स के लिए
-सामान्य/बीसी/ईबीसी: 850 रुपये
- एससी/एसटी/डीक्यू: 530 रुपये
किसी भी तीन कोर्स के लिए
-सामान्य/बीसी/ईबीसी: 950 रुपये
- एससी/एसटी/डीक्यू: 630 रुपये