शिक्षा

Bihar Board: ड्रेस कोड के लिए फिर बदला नियम, छात्र 6 फरवरी की परीक्षा के लिए नहीं पहन सकते शूज 

Bihar Board Dress Code New Rule: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में उपस्थित होने वाले छात्रों के लिए एक नया ड्रेस कोड लागू किया है। यहां देखें-

2 min read
Feb 05, 2025

Bihar Board Dress Code New Rule: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में उपस्थित होने वाले छात्रों के लिए एक नया ड्रेस कोड लागू किया है। इसके तहत 6 से 15 फरवरी की बोर्ड परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्र शूज पहनकर नहीं आ सकते हैं। 

इससे पहले बोर्ड ने जूते-मोजे को दी थी अनुमति

सबसे पहले जब बोर्ड की ओर से ड्रेस कोड को लेकर नोटिस जारी किया गया था तो उसमें कहा गया था कि परीक्षा केंद्र पर शूज पहन कर आने वाले छात्रों को इंट्री नहीं मिलेगी। हालांकि, बोर्ड के इस दिशा-निर्देश की आलोचना हुई क्योंकि बिहार में काफी ठंड पड़ रही है। ऐसे में बोर्ड को नियमों में संशोधन करना पड़ा, जिसके बाद बोर्ड ने जूते मोजे पहनकर आने की छूट दी थी। वहीं अब मौसम में सुधार को देखते हुए एक बार फिर बोर्ड ने जूते और मोजे को 6-15 फरवरी की परीक्षा के लिए प्रतिबंधित कर दिया है। 

बोर्ड ने जारी किया नोटिस 

बीएसईबी ने X पर लिखा, “इसके द्वारा सूचित किया जाता है कि मौसम में सुधार को देखते हुए, 06.02.2025 से 15.02.2025 तक आयोजित होने वाली इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2025 के लिए उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में जूते और मोजे पहनना सख्त वर्जित होगा, अन्यथा उन्हें परीक्षा हॉल में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”

1 फरवरी से शुरू है परीक्षा

यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 1 फरवरी से बिहार बोर्ड की परीक्षा शुरू हो गई है। 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 25 फरवरी तक चलेंगी। वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 1 फरवरी 2025 से शुरू होकर 15 फरवरी 2025 तक चलेंगी। बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 1, 4, 5, 6, 7, 8, 10, 11,13 और 15 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।

Updated on:
05 Feb 2025 03:55 pm
Published on:
05 Feb 2025 03:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर